मारूति बढ़ायेगी कारों की कीमत

By Ashwani

car
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जल्‍द ही अपने कारों की कीमत में इजाफा करने की सोच रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कंपनी कारों की कीमत में कभी भी बढ़ोत्‍तरी कर सकती है। विदेशी मुद्रा में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा बाहर से लगने वाले इन-पुट का संतुलन भी थोड़ा प्रभावित हुआ जिसके कारण कंपनी अपने वाहनों की कीमत में बढोत्‍तरी करने की सोच रही है।

इन तरह के परिवर्तन से कंपनी का मुनाफा भी प्रभावित हुआ है। जिसमें कंपनी जल्‍द से जल्‍द सुधार करना चाहती है। आपको बता दें कि हाल ही में मारूति सुजुकी ने देश में अपनी छोटी कार अल्‍टो 800 को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। देश भर की नजरें कंपनी की इस नई कार पर आ‍ टिकी है। लेकिन इसी बीच यदि कंपनी अपने कारों की कीमत में इजाफा करती है तो इससे ग्राहक प्रभावित हो सकतें हैं।

हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि कारों की कीमत कब तक बढ़ाई जायेगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि हफ्ते या फिर दो हफ्ते के दौरान कारों की कीमत में इजाफा हो सकता है। मारूति सुजुकी की आने वाली नई कार अल्‍टो 800 कंपनी की तरफ से एक बेहतरीन लॉन्चिंग होगी और कंपनी को उम्‍मीद है कि बिक्री विस्‍तार में यह‍ कार पूरी मदद करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is looking at a price hike path. Industry reports are stating that, the company could indulge in a price hike inorder to offset impact of the fluctuation of foreign exchange as well as balance out increase in input costs.
Story first published: Wednesday, September 26, 2012, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X