मारूति एरटिगा और टोयोटा इनोवा कौन है दमदार?

By अश्‍वनी तिवारी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार कार एरटिगा के साथ देश की सड़क पर पहली बार एमपीवी मार्केट में अपना पहला कदम रखा है। मारूति ने इस कार को बेहद ही आकर्षक कीमत के साथ बाजार में पेश कर सबकों चौंका दिया है। लेकिन जहां कुछ ग्राहक इस शानदार एमपीवी को देख बेहद खुश है वहीं कुछ ग्राहक इस कार की तुलना टोयोटा इनोवा से कर रहें है और काफी कन्‍फ्यूज भी है।

आज हम आपको इस लेख में भारतीय सड़क पर फर्राटा भर रही इन दोनों कारों के बारें में विस्‍तृत जानकारी देंगे। यदि आप भी इन दोनों कारों को लेकर कन्‍फ्यूज है और निर्णय लेने में असर्मथ है तो निश्‍चय ही यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा। यहां पर हम एरटिगा डीजल और टोयोटा इनोवा डीजल की तुलना करने जा रहें है। जहां एक तरफ नई मारूति सुजकी एरटिगा है तो दूसरी तरफ टोयोटा इनोवा 2012 है।

Innova and Ertiga full comparison

आपको बता दें कि टोयोटा की शानदार एमपीवी इनोवा भारतीय बाजार में बेहद प्रसिद्व है और अपनी शानदार लोकप्रियता के चलते यह‍ कार एमपीवी ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है। अपने खास लुक और बेहतरीन स्‍पेश के चलते यह कार भारतीय सड़क पर एक लंबे अर्से से शानदार फर्राटा भर रही है। लेकिन इन सभी मायनों में मारूति सुजुकी की एरटिगा भी कम नहीं है। आइयें मारूति सुजुकी एरटिगा और टोयोटा इनोवा के एक्‍सटीरियर के बारें में जानतें है।

मारूति सुजुकी एरटिगा और टोयोटा इनोवा का एक्‍सटीरियर:

मारूति सुजकी ने इस कार से भारतीय एमपीवी बाजार में पहली बार कदम रखा है कंपनी ने इस कार में सभी सुविधाओं को शामिल करने की पूरी कोशिश की है। यदि एरटिगा के फ्रंट लुक पर गौर करें तो यह काफी हद तक देखने में मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक रिट्ज से मिलती जुलती है। आपको बता दें कि इस कार को रिट्ज के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा बेहतरीन बड़े हेडलैम्‍प, शार्प बॉडी लाइन्‍स, बेहतरनी बम्‍फर, और बेहतरीन बॉडी मेटेरियल इस कार को खास बना देता है।

वहीं टोयोटा इनोवा के एक्‍सटीरियर पर गौर करें तो, हाल ही में कंपनी ने इनोवा के नये अवतार को बाजार में पेश किया है। नई इनोवा का हेडलैम्‍प काफी हद तक टोयोटा की शानदार सिडान कार कैमरी की तरह है। वहीं इनोवा का बेहतरीन बम्‍फर और ग्रील आपको अपनी तरफ आकर्षित करने में पूरी तरह सक्षम है। जैसा क‍ि आप सभी जानतें है कि टोयोटा बॉडी को तैयार करने में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करता है। हालांकि उपरी तौर पर इन दोनों ही कारों में कोई खास निर्णय लेना बेहद ही मुश्किल है। आइयें संक्षेप में जानतें है दोनों कारों के आकार के बारें में।

मारूति सुजुकी एरटिगा का आकार:
लंबाई: 4265 एमएम
चौड़ाई: 1695 एमएम
उंचाई:1685 एमएम
व्‍हील बेस: 2740 एमएम

टोयोटा इनोवा का आकार:
लंबाई: 4585 एमएम
चौड़ाई: 1760 एमएम
उंचाई: 1760 एमएम
व्‍हील बेस: 2750 एमएम

इन दोनों ही कारों के आकार पर गौर करने से यह साफ है कि आकार के मामले में टोयोटा इनोवा ने मारूति सुजुकी एरटिगा को पछाड़ दिया है। जहां मारूति सुजुकी लंबाई में केवल 4265 एमएम है वहीं टोयोटा इनोवा कुल 4585 एमएम है। इसके चौड़ाई और उंचाई में भी टोयोटा इनोवा ज्‍यादा है। व्‍हील बेस के मामले में दोनों कारों में कुछ खास अंतर नहीं है। मारूति सुजुकी का व्‍हील बेस 2740 एमएम है तो इनोवा का व्‍हील बेस 2750 एमएम है। एक बात तो साफ है कि टोयोटा इनोवा आकार के मामले में एरटिगा से बेहतर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki has recently launched it's LUV Ertiga in Indian market. Now lot people are confuse between Toyota Innova and Ertiga. Here we are giving full comparison between both cars, Which is better and why?
Story first published: Tuesday, April 24, 2012, 15:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X