बजट के बाद पेश होगी मारूति एरटिगा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारू‍ति सुजुकी भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में एक और शानदार धमाका करने की सोच रही है। इस बार मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में एमपीवी सेग्‍मेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। हमने हाल ही में आपको इस बारें में बताया था कि, मारूति सुजुकी अपनी एमपीवी एरटीगा को पेश करने वाली है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को इस सत्र के बजट को पेश हो जाने के बाद पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार को बीते ऑटो एक्‍सपो में भी देश के सामने पेश कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने इस कार को मार्च के पहले सप्‍ताह में ही पेश करने की योजना बनाई थी लेकिन किसी कारणवश कंपनी ने अपनी इस योजना को बजट के पेश होने तक‍ स्‍थगित कर दिया है। गौरतलब हो कि सरकार भारतीय बाजार में कारों पर 2 प्रतिशत तक वैट बढ़ाने की सोच रही है।

फिलहाल मारूति सुजुकी सरकार द्वारा बजट पेश कर देने के बाद ही अपनी कार कीमत को तय करने की सोच रही है। इसी वजह से मारूति सुजुकी बजट के बाद एरटिगा को बाजार में उतारने की सोच रही है। आपको बता दें कि एरटिगा अपने सेग्‍मेंट में बेहद ही शानदार कार है, इसके अलावा यदि कंपनी इसे कम कीमत यानी ठीक कीमत के साथ बाजार में पेश करेगी तो यह मारूति को बाजार में और भी ज्‍यादा सफलता दिलायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki's foray in to the MPV segment has been slightly delayed. The Indian carmaker which was expected to launch its Ertiga MPV in the market during the first week of March has decided to delay the launch by a few weeks as it feels it needs to get a clear idea of the government's policy towards diesel engine cars.
Story first published: Friday, March 2, 2012, 13:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X