मैप माय इंडिया कार पैड से बनाइये सफर को शानदार

यात्रा के दौरान सभी को बेहतरीन एक्‍ससरीज का शौक होता है। यदि आपके कार में लग्‍जरी सुविधाओं के साथ-साथ बेहतरीन नेविगेसन एक्‍ससरीज हो तो आपका सफर और भी शानदार हो जाता है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार नेविगेशन सिस्‍टम को पेश करने वाली प्रमुख एक्‍ससरीज निर्माता कंपनी मैप माय इंडिया ने इस बार भारतीय बाजार में अपने कार पैड को पेश किया है।

इस कार पैड के माध्‍यम से आप अपने सफर को और भी मजेदार बना सकतें है। इस कार पैड में बेहतरीन 17.8 सेमी का टैबलेट फोन, 3जी नेविगेसन और कार किट प्रदान किया गया है। मैप माय इंडिया का कार पैड सफर के दौरान न केवल आपको रास्‍तों से अवगत कराता है बल्कि इसका फास्‍ट नेट ब्राउसिंग सिस्‍टम आपको कार के भीतर ही घर का मजा देता है।

इस कार पैड में 2.2 एंड्राएड आपरेटिंग सिस्‍टम और क्‍वॉलकोम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है, जो कि यात्रा के दौरान आपके डिवाइस को बेहतर नेट स्‍पीड प्रदान करता है। इस कार पैड का कनेक्टिवीटी सिस्‍टम भी बेहद शानदार है जिसमें आप ब्‍लूटूथ, वाई-फाई 802, मिनी यूएसबी, माइक्रो एसडी स्‍लॉट, इअरफोन 3.5 एमएम, सिम कार्ड, 2जी और 3जी जीएसएम जीपीआरएस सीम कार्ड का प्रयोग कर सकतें हैं।

कंपनी ने इस कार पैड को सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है। मैप माय इंडिया के इस कार पैड में कंपनी ने 3400 एमएएच का बैटरी प्रयोग किया है जिसके माध्‍यम से आप लगातार 7 घंटे तक बात कर सकतें है और इस डिवाइस के बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए आपको 5 घंटे की जरूरत है। भारतीय बाजार में इस कार पैड की कीमत 22,990 रूपये तय की गई है। आइये संक्षेप में जानतें है मैप माय इंडिया कार पैड के फीचर्स के बारें में:

मैप माय इंडिया कार पैड के फीचर्स:

  • 2.2 एंड्राएड आपरेटिंग सिस्‍टम
  • ब्‍लूटूथ कनेक्टिवीटी
  • 3.5 एमएम इअर फोन
  • 17.8 सेमी डिसप्‍ले
  • एफएम रेडियो
  • विडियो रिकार्डिंग
  • 2 मेगा पिक्‍सल कैमरा
  • सिटी गाईड
  • ऑल फोन फीचर्स
  • मौसम की जानकारी
  • 3 डी व्‍यू
Most Read Articles

Hindi
English summary

 Map My India has launched the Car Pad, a new map accessory that will give you the best visuals on your trips. The Car Pad comes with a 17.8cm screen that is equipped with 3G and the Android's 2.2 operating system.
Story first published: Tuesday, April 24, 2012, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X