टॉम टॉम विया 125 से बनाइये अपने सफर को और भी शानदार

यदि आप किसी ऐसे राह पर होतें है जहां के रास्तों से आप बिलकुल अंजान हों, साथ ही आपके इस डर से आपका शानदार सफर भी बेमजा हो रहा हो तो फिर परेशान न हों। इस समय भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार एक्ससरीज मौजूद है। जिनकी मदद से आप अपने सफर को और भी रोचक बना सकतें है।

हाल ही में एक्ससरीज निर्माता कंपनी टॉम टॉम ने अपनी बेहतरीन कार नेविगेसन सिस्टम विया १२५ बाजार में पेश किया है। इस नेविगेसन सिस्टम को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक फिचर्स के साथ ही किफायती कीमत में पेश किया है। कंपनी ने इस नेविगेसन सिस्टम में 13 सेमी यानी की 5 इंच का बेहतरीन टच स्क्रीन दिया है।

जो कि आपको सफर के दौरान बेहतर रिस्पांस देता है। इसके अलावा हैंड़स फ्री कालिंग सिस्टम इसे और भी बेहतर बना देता हैं। जी हां सफर के दौरान यदि आपके फोन पर िकसी की कॉल आती है तो आपको गाड़ी रोककर या फिर फोन उठाने की जरूरत नहीं है बस आप नेविगेसन सिस्टम के स्क्रीन पर कॉल करने वाले व्‍यक्ति का नाम देखकर आसानी से कॉल रिसीव कर सकतें हैं।

कंपनी ने इसमें 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी की व्यवस्था की है। इसके अलावा यदि इसके आकार पर ध्यान दें तो यह 134 एमएम चौड़ा, 93 एम उंचा, 19 एमएम की डायमेंसन है। इस नेविगेसन सिस्‍टम का कुल वजन 213 ग्राम है।कंपनी इस नेविगेसन सिस्टम के साथ एक यूएसबी केबल और एक यूएसबी कार चाजर्र भी देती है। इसके अलावा इस सिस्टम में एक और खास बात यह है कि यह देश के कइ भाषाओं में आपको जानकारी प्रदान करेगा।

यदि आप किसी भी ऐसे इलाके में है जहां के रास्ते आदि के बारें में आपको जानकारी नहीं है तो यह नेविगेसन सिस्टम आपकी पूरी मदद करेगा। इस सिस्टम के डिस्प्ले पर आप हर जगह के बारें में आसानी से सर्च कर सकतें है और अपने रास्ते को चुन सकतें है। इस सिस्टम में देश के लगभग 5,000 शहरों के मैप के बारें में पूरी जानकारी को फीड किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here is lot of good accessories in Indian market. Recently Tom Tom has launched Car Navigation system Via 125 with price tag Rs. 15,999.
Story first published: Friday, June 8, 2012, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X