महिन्‍द्रा जायलो को मिली 3 साल की वारंटी

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा इस बार अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास लेकर आया है। जी हां महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी जायलो को बेहतरीन वारंटी कवर दिया है। अब यदि आप महिन्‍द्रा जायलो खरीदते है तो आपको 50,000 किलोमीटर यानी की 2 वर्ष की गारंटी नहीं बल्कि पूरे 1,00,000 किलोमीटर यानी की 3 वर्षो की शानदार वारंटी मिलेगी।

आपको बता दें कि हाल ही में महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमपीवी जायलो के नये अवतार को पेश किया है। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते इस एसयूवी ने भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस समय भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा जायलो के कुल पांच मॉडल मौजूद है। कंपनी ने इस एमपीवी में बेहतरीन 2.2 लीटर की क्षमता का एम-हॉक इंजन का प्रयोग किया है। इसके टॉप इंड मॉडल में वही इंजन प्रयोग किया है जो कि स्‍कार्पियो में किया गया है।

भारतीय बाजार में जायलो की कीमत की शुरूआत 8.71 लाख रूपये से लेकर 12.17 लाख रूपये तक है। यह कीमत एक्‍सशोरूम दिल्‍ली के अनुसार दी गई है। महिन्‍द्रा ने जायलो में 5स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। महिन्‍द्रा जायलो का इंटीरियर बेहद ही रूमी और खास है जिसके कारण आपको वाहन के भीतर ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश मिलता है।

इसके अलावा इसमें कंपनी ने शानदार फीचर्स को शामिल किया है जैसे कि पॉवर स्‍टीयरिंग, क्रूज कन्‍ट्रोल, पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट, बेहतरीन लैदर सीट, कप होल्‍डर फ्रंट और रियर, मल्‍टी फंक्‍सन स्‍टीयरिंग व्‍हील, फौग लाईट, रियर विंडो वॉशर, इलेक्‍ट्री फोल्‍डींग रियर मिरर, एलॉय व्‍हील आदि। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्‍टी से कंपनी ने इसमें सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्‍ड लॉक, ड्राइवर और पैसेंजर एअरबैग, पॉवर डोर लॉक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (एबीएस) का भी प्रयोग किया है। इसका एबीएस सिस्‍टम आपको तेज रफ्तार में भी ब्रेक अप्‍लाई करने के दौरान संतुलित राईड का अनुभव कराता है।

इसके अलावा यदि महिन्‍द्रा के वारंटी की बात की जाये तो वो काफी बेहतर है। इस समय महिन्‍द्रा अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की पूरी तैयारी में है। इस समय भारतीय बाजार में अन्‍य वाहन निर्माताओं की गारंटी योजनाओं पर गौर करें तो जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा 3 साल 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है। मारूति सुजुकी 2 साल 40,000 किलोमीटर की वारंदी प्रदान कर रही है। महिन्‍द्रा जायलो को कंपनी ने भारतीय बाजार में आकर्षक कीमत के साथ पेश किया है आइये संक्षेप में जानतें हैं महिन्‍द्रा जायलो के मॉडल और उनकी कीमत के बारें में।

भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा जायलो की कीमत:
मॉडल कीमत (रूपयो में)
जायलो डी2 डीजल 8.71 लाख
जायलो डी4 डीजल 9.16 लाख
जायलो ई4 डीजल 9.55 लाख
जायलो ई4 एबीएस 9.81 लाख
जायलो ई8 एबीएस 10.82 लाख
जायलो ई8 एबीएस एअरबैग 11.24 लाख
जायलो ई9 डीजल 12.17 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra recently rolled out the facelift Xylo MPV. Mahindra has now announced a warranty boost from 2 years/50,000km to 3 years/1,00,000km.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X