महिन्‍द्रा का चीता जायेगा आस्‍ट्रेलिया और चिली

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपने शानदार चीते यानी एक्‍सयूवी 500 को विदेशी धरती पर उतारने की पूरी तैयारी कर चुका है। आपको बता दें कि महिन्‍द्रा ने जबसे इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया है तबसे लेकर अभी तक इस एसयूवी ने रिकार्डतोड़ प्रदर्शन किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस एसयूवी को आस्‍ट्रेलिया, चिली और इटली में भी लॉन्‍च करने जा रहा है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने एक्‍सयूवी 500 को बीते वर्ष के सितंबर माह में बाजार में पेश किया था। उसके अगले दिन ही इसे दक्षिण अफ्रिकी बाजार में भी पेश किया गया था। घरेलु बाजार में एक्‍सयूवी 500 ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस एसयूवी की भारी मांग के चलते कंपनी को इसकी बिक्री के लिए लक्‍की ड्रा कराना पड़ा।

अभी तक कंपनी लगभग 7500 एसयूवी वाहनों की डीलीवरी कर चुका है। वहीं कंपनी अपने एक्‍सयूवी 500 के उत्‍पादन क्षमता को विस्‍तार देने की योजना बना रहा है ताकि समय पर ग्राहकों को वाहन की डीलीवरी कराई जा सके। इस समय कंपनी लगभग 3000 एक्‍सयूवी 500 का उत्‍पादन कर रही है जिसे बढ़ाकर कंपनी अब 5000 की इकाई तक करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि कंपनी जिस एक्‍सयूवी 500 को विदेशी बाजार में निर्यात करने जा रही है उन्‍हे उनके विदेशी बाजार के अनुसार तैयार किया गया है। महिन्‍द्रा ने इस चीते को विश्‍व बाजार में पेश करने की योजना के साथ ही भारतीय बाजार में भी उतारा था। महिन्‍द्रा की तरफ से यह एक ग्‍लोबल एसयूवी वाहन है।

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 की बेहतरीन सफलता का मुख्‍य कारण इसका आधुनिक लुक और फीचर्स के साथ ही इसकी आकर्षक कीमत भी है। अपने सेग्‍मेंट में आकर्षक कीमत के साथ यह एसयूवी अन्‍य कंपनियों के वाहनों से बेहतर है। वहीं भारतीय बाजार में एसयूवी के मामले में महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा का हाथ पकड़ने वाला भी अभी कोई नहीं है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 11.38 लाख रूपये से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra, India's leading SUV maker is gearing up to launch its highly successful XUV500 SUV in international markets such as Australia, Chile and Italy.
Story first published: Monday, April 30, 2012, 16:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X