महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो हुआ 10 साल का

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की शानदार एसयूवी स्‍कार्पियो ने भारतीय सड़क पर 10 शानदार वर्षो तक सफलता पूर्वक फर्राटा भरा है। जी हां महिन्‍द्रा की इस एसयूवी को दुनिया को सामने पेश किये हुए कुल 10 वर्ष हो गयें। महिन्‍द्रा ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी को बीते वर्ष 2002 में भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया था, तब से लेकर अभी तक यह एसयूवी अपने सेग्‍मेंट में सबसे लोकप्रिय एसयूवी के तौर पर एक दशक से फर्राटा भर रही है।

वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एसयूवी वाहन निर्माता मौजूद है लेकिन देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा का इस मामले में कोई तोड़ नहीं है। एक अर्से से महिन्‍द्रा ने देश की सड़कों पर अपने शानदार यूटिलीटी वाहनों को पेश किया है चाहे वो मार्शल हो, स्‍कार्पियो, बोलेरो या फिर नई नवेली एक्‍सयूवी 500 हो। महिन्‍द्रा के एसयूवी वाहनों ने देश की सड़कों पर जो प्रदर्शन किया है वो वाकई बेहद शानदार है।

महिन्‍द्रा ने स्‍कार्पियो में 2.2 लीटर की क्षमता का एम हॉक इंजन प्रयोग किया है। जो कि इस बेहतरीन एसयूवी को शानदार शक्ति प्रदान करता है। भारतीय बाजार में स्‍कार्पियो के कुल एलएक्‍स, एसएलई, वीएलएक्‍स और गेटवे सहित चार वैरिएंट मौजूद है। महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो एलएक्‍स वैरिएंट में कंपनी सभी शानदार और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

विशेषकर स्‍कार्पियो का बेहतरीन मशक्‍यूलर बॉडी, बोनट और डिजायन सबको तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। नई स्‍कार्पियो में कंपनी ने एअर बैग, माइ‍क्रो हाइब्रिड तकनीकी, रेन-लाईट सेंसर, एलॉय व्‍हील, 4डब्‍लू डी ऑप्‍सन, टॉयर प्रेसर मानिटरिंग सिस्‍टम जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। भारतीय बाजार में इस बेहतरीन एसयूवी की कीमत 7.48 लाख रूपये से लेकर 10.68 लाख रूपये तक यह है। यह कीमत एक्‍सशोरूम दिल्‍ली के अनुसार दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
It has been exact ten gorgeous year when India's major SUV maker Mahindra and Mahindra was launched it's Scorpio in Indian market. Now Mahindra is celebrating 10th anniversary of Scorpio.
Story first published: Sunday, June 24, 2012, 14:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X