महिन्‍द्रा लगायेगा वाहनों का सिक्‍सर

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना बनाई है। इस वर्ष के भीतर महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में 6 नये वाहनों को पेश करेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी है कि कंपनी अपने इन नई लॉन्चिंगों में किन वाहनों को शामिल की है।

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के ऑटोमोटिव बिजनेस के प्रेसिडेंट पवन गोयनका ने बताया कि हम आने वाले समय में जल्‍द ही इस वर्ष के भीतर 6 और वाहनों को पेश करेंगे इसके लिए कंपनी ने 5,000 करोड़ रूपये के निवेश की योजना बनाई है। गोयनका ने अपने नये वाहनों के पेश किये जाने के बारें में और ज्‍यादा जानकारी साझा नहीं की है।

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी सिडान कार वेरिटो के हैचबैक‍ अवतार को पेश करने की योजना पर काम शुरू किया है। इसके अलावा वेरिटो सिडान के कॉम्‍पैक्‍ट रूप को भी कंपनी बाजार में उतार सकती है। क्‍योंकि अपने सेग्‍मेंट में वेरिटो को सबसे बड़ी टक्‍कर मारूति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर से मिल रही है।

मारूति की यह सिडान कार कॉम्‍पैक्‍ट श्रेणी में पेश की जा चुकी है जिसके कारण उसकी कीमत भी काफी कम हो गई है। जैसा कि हम सभी जानतें है कि देश में 4 मीटर से ज्‍यादा लंबी कारों को बड़ी कारों की श्रेणी में रखा जाता है और उन पर सरकार कर ज्‍यादा लेती है इसी वजह उन कारों की कीमत ज्‍यादा हो जाती है। यही वजह है कि कार निर्माता कॉम्‍पैक्‍ट श्रेणी में कारों को पेश कर रहें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Expanding its product portfolio, Indian auto major Mahindra will roll out six vehicles this year.
Story first published: Sunday, June 3, 2012, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X