महिन्‍द्रा ने रीवा की बिक्री के लिए एसबीआई से मिलाया हाथ

By

Mahindra Reva
महिन्‍द्रा ने हाल में भी अपनी शानदार कार रीवा बाजार में पेश की है, अब कंपनी अपनी इस कार को प्रमोट करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसकी शुरूआत करते हुए महिन्‍द्रा ने एसबीआई के साथ मिलकर एक करार किया है।

इस करार के तहत अब ग्राहक रीवा को खरीदने के लिए 12 प्रतिशत की दर से लोन ले सकता है। मतलब ग्राहक को एक लाख पर करीब 1,765 रुपए ब्‍याज देना होगा। इससे न सिर्फ ग्राहक को कार लोन लेने में आसानी होगी बल्कि रीवा जैसी कम बजट की कार मध्‍यम वर्ग आसानी से खरीद सकेगा। हम आपको बता दें महिन्‍द्रा ने 25 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

फिलहाल कंपनी रीवा का एक ही मॉडल बाजार में बेचेगी, रीवा के इस मॉडल की दिल्‍ली शोरूम कीमत लगभग 2.89 लाख से लेकर 3.52 लाख के बीच है। रीवा के भारत में अभी अधिक शेरूम नहीं है मगर एसबीआई का नेटर्वक पूरे देश में फैला हुआ है जिसका फायदा महिन्‍द्रा रीवा को बेशक होगा। अब देखना यह है रीवा आने वाले दिनों में भारतीय ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Reva has started the groundwork needed to promote its cars in a big way by roping in State Bank of India (SBI) as its vehicle finance partner. The electric carmaker, which is part of Mahindra and Mahindra, will launch its latest electric car, Reva NXR, in the later half of 2012.
Story first published: Tuesday, January 24, 2012, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X