महिन्‍द्रा का चीता उतरा आस्‍ट्रेलियाई जमीन पर

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार बाजार में अपने बुलंद झंडें गाड़ने के बाद विदेशी धरती पर भी अपना परचम लहरा दिया है। जी हां हाल ही में महिन्‍द्रा ने घरेलु बाजार में अपनी शानदार एसयूवी एक्‍सयूवी 500 को पेश किया था जिसने देश की सड़क पर शानदार प्रदर्शन किया है। एक्‍सयूवी 500 यानी की अपने चीते के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्‍साहीत होकर कंपनी अपने इस बेहतरीन वाहन को आस्‍ट्रेलिया में भी लॉन्‍च किया है।

जैसा कि हम आपको पूर्व में ही बता चुके है कंपनी ने अपने इस एसयूवी को ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया था। महिन्‍द्रा ने जब इस एसयूवी को पेश किया उसी वक्‍त कंपनी ने इसे अन्‍य देशों में भी पेश किये जाने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि इस महिन्‍द्रा के इस चीते को आस्‍ट्रेलिया रोड सेफ्टी अर्थाटी की तरफ से 4 स्‍टार (****) मिलने के बाद इसे आस्‍ट्रेलियाई बाजार में पेश करना और भी आसान हो गया था।

mahindra xuv 500

कंपनी ने एक्‍सयूवी 500 की कीमत का भी पूरा ख्‍याल रखा है महिन्‍द्रा ने एक्‍सयूवी की कीमत को आस्‍ट्रेलिया में वहां की सड़कों पर राज कर रही कैपटिवा की कीमत के मुकाबले कम रखा है। आस्‍ट्रेलिया में कंपनी ने एक्‍सयूवी 500 के दो वैरिएंट टूव्‍हील ड्राइव और फोर व्‍हील ड्राइव दोनों के साथ पेश किया है। जिसमें टू व्‍हील ड्राइव की कीमत महज 29,900 डॉलर और फोर व्‍हील ड्राइव की कीमत 32,900 डॉलर तय की गई है।

महिन्‍द्रा ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का शानदार एम-हॉक डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि वाहन को 140 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। आपको बता दें कि महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 ने भारतीय बाजार में जो प्रदर्शन किया है वो अभी तक किसी भी एसयूवी ने नहीं किया है। घरेलु बाजार में इस एसयूवी की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है कि भारी मांग के चलते कंपनी को इसकी बुकिंग को दो बार बंद करना पड़ा था। हाल ही में बीते 8 जून को कंपनी ने ए‍क फिर से एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग को शुरू किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Mahindra has finally begun what it had hoped to start late last year. The Indian SUV specialist has finally made the XUV 500 a global SUV in the international market by launching it in Australia.
Story first published: Monday, June 18, 2012, 11:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X