महिन्‍द्रा पेश करेगा वेरिटो का इलेक्ट्रिक अवतार

भारतीय बाजार में इंधन की कीमत में आये उछाल के कारण वाहन निर्माताओं की नजरें भी दूसरे विकल्‍पों की तरफ तेजी से रुख कर रहीं हैं। इसी क्रम में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा इस बार अपनी सिडान कार वेरिटो का नया इलेक्ट्रिक अवतार पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही में महिन्‍द्रा ने देश की सड़क पर वेरिटो के नये संसक्‍रण को पेश किया था।

इसके अलावा महिन्‍द्रा ने बैंगलूरू में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार रीवा के लिये नये इलेक्ट्रिक संयंत्र की शुरूआत भी की है। इस समय महिन्‍द्रा अपने इलेक्ट्रिक कारों के प्रोजेक्‍ट पर पुरा ध्‍यान दे रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभी कंपनी इस प्रोजेक्‍ट की योजना बना रही है। अभी नई वेरिटो इलेक्ट्रिक को बाजार में आने में कम से कम दो वर्ष का समय लगेगा। लेकिन वेरिटा का यह नया अवतार देश की पहली बार किसी इलेक्ट्रिक सिडान कार का अवतार होगा।

भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण देश में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से संचालित होने वाले वाहनों की मांग में जबरजस्‍त उछाल देखने को मिला है। शायद यही कारण है कि महिन्‍द्रा भी वेरिटो का नया इलेक्ट्रिक अवतार पेश करने की सोच रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी वेरिटो इलेक्ट्रिक में लीथिएम इऑन वैटरी का प्रयोग करेगी जिसका इस्‍तेमाल कंपनी अपनी रीवा एनएक्‍सआर में कर रही है।

आपको बता दें कि इस समय महिन्‍द्रा वेरिटो पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों के साथ बाजार में उपलब्‍ध है। जिसमें पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और डीजल संस्‍करण में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा इस समय देश में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की सोच रही है। कंपनी का मानना है कि इस समय देश में कार शौकीन बेहतर माइलेज वाले वाहनों पर ध्‍यान दे रहें है। एक इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश करने का यह बेहतर समय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Did you remembered this electric version of Mahindra Verito. India's leading SUV maker Mahindra and Mahindra (M and M) has showcased this electric Verito during the 2012 Delhi Auto Expo. According to recent reports, M and M is planning to launch the Verito electric soon.
Story first published: Thursday, August 30, 2012, 11:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X