महिन्‍द्रा मार्च में पेश करेगा वेरिटो सिडान का छोटा रूप

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी वाहनों को पेश करने वाली देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने हाल ही में कार बाजार में अपना कदम रखा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी बेहतरी सिडान कार वेरिटो को पेश किया था, अब कंपनी वेरिटो के छोटे रुप को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अगले वर्ष मार्च माह में वेरिटो का नया छोटा रुप पेश करेगी।

महिन्‍द्रा और रेनाल्‍ट ने मिलकर पहली बार लोगन सिडान कार को पेश किया था। लेकिन उस कार को उतनी खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुर्इ थी। बाद में दोनों कंपनियां अलग हो गई, और महिन्‍द्रा ने उसी प्‍लेटफार्म पर अपनी बेहतरीन कार वेरिटो को पेश किया था। अब कंपनी वेरिटो के कॉम्‍पैक्‍ट संस्‍करण को पेश करने जा रही है। जिसका न केवल आकार छोटा होगा बल्कि उसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले कम होगी।

Mahindra To Launch Verito Compact Sedan In March

नई वेरिटो का आकार कम होने के कारण उस पर लगने वाली एक्‍साईज ड्यूटी कम होगी जिससे उसकी कीमत कम होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नई वेरिटो की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 50,000 रुपये तक कम होगी। महिन्‍द्रा के अध्‍यक्ष और सीईओ पवन गोयनका ने इस नई कार को पेश करने की योजना का खुलासा किया है।

महिन्‍द्रा की यह नई कार मारूति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर के कॉम्‍पैक्‍ट वर्जन को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। वेरिटो कॉम्‍पैक्‍ट महिन्‍द्रा की तरफ से यह दूसरा कॉम्‍पैक्‍ट वाहन होगा इसके पूर्व कंपनी ने हाल ही में जायलो का कॉम्‍पैक्‍ट वर्जन क्‍वांटो पेश किया है। कंपनी इस कार के प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम कर रही है, और जल्‍द ही इस कार को बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Mahindra Verito's shortened CS version is set to be launched in the first quarter of 2013. Mahindra had previously revealed plans to launch the Verito compact sedan in India.
Story first published: Friday, December 28, 2012, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X