महिन्‍द्रा की चीता और स्‍कार्पियो पहुंचा केन्‍या

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा घरेलु बाजार के अलावा विदेशी धरती पर सफलता के बुलंद झंडे गाड रहा है। इसी क्रम में महिन्‍द्रा ने अपनी शानदार एसयूवी स्‍कार्पियो और एक्‍सयूवी सहित पिक-अप वाहनों के रेंज को केन्‍या के बाजार में पेश किया है। इन दोनों एसयूवी के अलावा कंपनी ने जेनियो पिक-अप, मैक्सिमो मिनी ट्रक को भी केन्‍या में लॉन्‍च किया है।

कंपनी ने केन्‍य बाजार में अपने वाहनों की बिक्री के लिए वहां के सिम्‍बा कार्पोरेशन को वाहनों की बिक्री की जिम्‍मेदारी सौपतें हुए डीलर घोषित किया है। आपको बता दें कि हाल ही में महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदा प्रीमियम एसयूवी एक्‍सयूवी 500 को पेश किया था। कंपनी की इस बेहतरीन एसयूवी ने भारतीय बाजार में शानदार शुरूआत की है। गौरतलब हो कि महिन्‍द्रा की तरफ से पेश की गई यह एसयूवी ग्‍लोबल एसयूवी है।

suv

कंपनी ने जब इसे लॉन्‍च किया था उसी वक्‍त इसे अन्‍य देशों में भी पेश किये जाने की बात कही थी। पहले कंपनी ने अपने इस चीते को आस्‍ट्रेलियाई धरती पर लॉन्‍च किया अब इसे केन्‍या की सरजमीं पर भी दौड़ाने के उतार दिया है। महिन्‍दा एंड महिन्‍द्रा के निर्यात (अफ्रिका और मध्‍य पूर्वी) के वरिष्‍ठ प्रबंध निदेशक संजय जाधव ने बताया कि हम अपने यूटीलिटी व्‍हीकल को केन्‍या में लॉन्‍च कर बेहद उत्‍साहीत है।

उन्‍होनें बताया कि हमारी ग्‍लोबल एसयूवी एक्‍सयूवी500 ने घरेलु बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। हमे उम्‍मीद है कि केन्‍या के बाजार में भी इसे खूब पसंद किया जायेगा। उन्‍होनें बताया कि हमारे यूटीलिटी वाहन पुरी दुनिया भर में यूरोप, दक्षिण अफ्रिका, मिश्र, दक्षिण और सेंट्रल अमेरिका में शानदार फर्राटा भर रहें है। हमारे इस नर्इै लॉचिंग से हमे काफी उम्‍मीदें है। आपको बता दें कि महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 ने घरेलु बाजार में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है भारी मांग के चलते कंपनी को इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ा था। लेकिन बीते 8 जून से कंपनी ने एक बार फिर से इसकी ऑल ओवर इंडिया बुकिंग शुरू कर दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 India's largest SUV manufacturer, Mahindra launched its international range of utility vehicles and pick-ups for the Kenyan market. This included its award winning XUV500 SUV, the Scorpio SUV and Pick Up range, the Genio Pick-Up and the Maxximo mini-truck.
Story first published: Sunday, July 8, 2012, 15:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X