महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 और जायलो हो सकती है महंगी

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की योजना बना रही है। वाहनों की कीमत में इजाफा किये जाने का मुख्‍य कारण रुपये के मूल्‍य में आई भारी गिरावट है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने वाहनों की कीमत में लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्वी कर सकती है।

जैसा कि हम आपको पूर्व में ही बता चुके है कि रुपये के मूल्‍य में लगातार हो रही गिरावट के चलते देश का हम वर्ग प्रभावित हो रहा है वहीं इसका सीधा असर देश के ऑटोमोबाइल बाजार में पर भी प्रत्‍यक्ष रूप से पड़ रहा है। हाल ही में जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स ने अपने वाहनों की कीमत में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी करने की घोषणा की है।

टोयोटा के बाद अब रुपये में गिरावट की मार महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा पर भी पड़ने वाली है या फिर ये कहे कि महिन्‍द्रा के ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाली है। हाल ही में महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी एक्‍सयूवी 500 को बाजार में पेश किया है जिसने भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्‍मेंट में आश्‍चर्यजनक प्रतिक्रिया हासिल की है।

महिन्‍द्रा ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाये जाने के बारें में आधिकारिक रूप से अभी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी आने वाले दिनों में अपने यात्री वाहन के साथ ही व्‍यवसायीक वाहनों की कीमत में भी इजाफा कर सकती है। इस समय ऑटोमोबाइल बाजार एक तरफ रुपये के मूल्‍य में आई गिरावट से तंग है तो दूसरी तरफ पेट्रोल में लगी साढ़े साती (7.50) आग ने भी वाहन निर्माताओं को परेशान कर रखा है।

आपको बता दें कि महिन्‍द्रा ने अपनी एक्‍सयूवी 500 की तरफ से बेहद ही शानदार बुकिंग दर्ज की थी। इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है कि भारी मांग के चलते कंपनी को एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग को दो बार बंद करना पड़ा था।

एक बार फिर से महिन्‍द्रा अपने इस एसयूवी की बुकिंग को आगामी 8 जून से शुरू करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है क‍ि कंपनी 8 जून से पहले वाहनों की कीमत बढ़ायेगी या फिर बाद में। लेकिन एक बात तो निश्‍चत है कि रुपये की गिरावट ने कार शौकीनों सहित कार निर्माताओं की भी निंद हराम कर रखी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 India's major vehicle maker Mahindra and Mahindra is planning on hiking up the prices of the passenger and commercial vehicles.
Story first published: Monday, June 4, 2012, 14:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X