महिन्‍द्रा ने बेचें एक लाख बोलेरो

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। इस बार महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की शानदार एसयूवी ने जो इतिहास रचा है वो कारनामा कोई भी अन्‍य एसयूवी अभी तक नहीं कर सकी है। आपको बता दें कि महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अभी तक कुल 1,00,686 बोलेरो की बिक्री कर चुकी है। बोलेरो की यह शानदार सफलता बेहद ही गौरवपूर्ण है।

गौरतलब हो कि महिन्‍द्रा बोलेरो भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली एसयूवी है, और कंपनी ने इस वाहन को जब बाजार में पेश किया था उस वक्‍त से लेकर अभी तक भारतीय सड़क पर यह एसयूवी शानदार फर्राटा भर रही है।

Mahindra Bolero

महिन्‍द्रा ने बीते वित्‍तीय वर्ष सन 2010-11 में कुल 83,112 बोलेरो की बिक्री की थी वही इस वित्‍तीय वर्ष में कंपनी ने बोलेरो की बिक्री में शानदार 21 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है। इसके अलावा बीते मार्च माह में बोलेरो ने बेहतरीन प्रदशर्न कर सबकों चौंका दिया, कंपनी ने बीते मार्च माह में कुल 10,026 बोलेरो की बिक्री दर्ज की।

आपको बता दें कि महिन्‍द्रा ने बोलेरो को वर्ष 2000 में पेश किया था उसके बाद से कंपनी अपने इस वाहन में समयानुसार लगातार परिवर्तन कर इसे बाजार में उतारती रही है। जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बोलेरो ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra has announced that it sold 1,00,686 Boleros in the financial year 2011-12. According to Mahindra is the first time an SUV has crossed one lakh sales in a year in India.
Story first published: Tuesday, April 17, 2012, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X