लग्‍जरी कारें होंगी 3 लाख रूपये तक महंगी

Audi A7
यदि आप लग्‍जरी कारों का शौक रखतें है तो सावधान हो जाइये क्‍योंकि लग्‍जरी कारों की सवारी आपको महंगी पड़ सकती है। हाल ही में पेश हुए वर्ष 2012-13 के आम बजट में उत्पाद व सीमा शुल्क बढाए जाने से देश में लग्जरी वाहन तीन लाख रुपये तक महंगे होने जा रहे हैं क्योंकि वाहन कंपनियों ने अतिरिक्त बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। मर्सडीज बेंज तथा ऑडी ने अपने वाहनों के दाम बढाने का फैसला किया है और वह इसकी राशि तय करने की प्रक्रिया में हैं। वहीं बीएमडब्ल्यू अपने विकल्पों पर विचार कर रही है।

मर्सडीज बेंज इंडिया के निगमित मामलों के निदेशक सुहास कडलासकर ने बताया कि, हम अतिरिक्त बोझ ग्राहकों पर डालेंगे। हमने अभी राशि तय नहीं की है, लेकिन औसत वृद्धि दो से तीन लाख के बीच होगी। उन्होंने कहा, हमारे लिए बजट बहुत निराश करने वाला है। हम बड़े वाहनों के लिए करों में कुछ कटौती की उम्मीद कर रहे थे न कि इनमें वृद्धि की। उन्होंने कहा कि प्रीमियम कार कंपनियां देश में आधुनिक प्रौद्योगिकी लाती है लेकिन यह कदम उत्पादकता को कम कर देगा।

एक अन्य लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कहा कि वह भारत में अपनी कारों के दाम बढा सकती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने कहा कि, इस बजट में बड़ी कारों पर उत्पाद व सीमा शुल्क में वृद्धि बहुत आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपनी मूल्य नीति पर पुन: विचार करेगी। वहीं बीएमडब्ल्यू का कहना है कि उसने इस बोझ को ग्राहकों पर डालने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The union budget of 2012-13 has imposed high amount of taxes particularly on luxury cars. The prices of all major luxury cars have been increased by as much as Rs. 3 lakhs.
Story first published: Monday, March 19, 2012, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X