लेम्बोर्गिनी ने पेश किया शानदार एसयूवी

Lamborghini
लेम्बोर्गिनी ने आम जनता से दूर एक और बेहतरीन कार को पेश किया है। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट कारों को पेश करने वाली कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी की यह नई एसयूवी कई मायनों में बेहद खास है। लेम्बोर्गिनी ने अपनी बेहतरीन एसयूवी को बीजिंग ऑटो एक्‍सपो के पहले ही न्‍यूयार्क में अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के बीच पेश किया है।

इतना ही नहीं आप इस कार की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगा सकतें है कि कंपनी ने जब इस कार को पेश किया उस समय मौके पर किसी भी कैमरा आदि को लेकर जाना वर्जित कर दिया था। कंपनी अपने इस कार को आम जनता से दूर रखना चाहती थी लेकिन ऐसा हो न सका और कुछ ही देर बाद इस कार की डीटेल आदि लीक हो गई। उन्‍ही डीटेल में से कुछ बातें यहां हम आपको बताने जा रहें है।

लेम्बोर्गिनी की यह नई एसयूवी साईड से बीएमडब्‍लू एक्‍स6 से काफी मिलती जुलती है, और यह ऑडी क्‍यू7 की ही तरह लंबी है। यह एसयूवी में ग्राउंड क्‍लीयरेंस के मामले में भी काफी शानदार है। इसके अलावा इस एसयूवी का बॉडी डिजायन कंपनी ने बेहद मशक्‍यूलर दिया है। इस एसयूवी में जो बात सबसे ज्‍यादा खलती है वो है इसका सीटींग अरेंजमेंट इस एसयूवी में केवल चार लोगों के ही बैठने की व्‍यवस्‍था है।

इसके अलावा कंपनी ने इसके इंटीरियर में पुरा लैदर का प्रयोग किया है जो इसे और भी शानदार रूप देता है। लेम्बोर्गिनी की इस एसयूवी में बेहतरीन डैशबोर्ड का प्रयोग किया गया है जो कि लेम्बोर्गिनी के ही पूर्व के स्‍पोर्ट कार मॉडल अवेंटाडोर से काफी हद तक मिलता है। वहीं इस कार में एक और खास बात यह है कि इसमें मिरर नहीं लगाया गया है कंपनी ने मिरर की जगह इस कार में कैमरा का प्रयोग किया है जो इसे और भी खास बना देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Lamborghini which has developed a new SUV which is possibly based on the Audi Q7 has secretly displayed its new model to select group of customers in New York before its official unveiling at the Beijing Auto Show.
Story first published: Sunday, April 8, 2012, 11:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X