महिन्‍द्रा को कहानी लिखो और आईपैड2 जीतो

Just write an incredible story to Mahindra and win iPAD2
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा इस बार आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। इस बार महिन्‍द्रा ने एक स्‍टोरी रायटिंग कान्‍टेस्‍ट शुरू किया है। जिसमें आपको अपने जीवन से जुड़े कुछ घटनाओं को कहानी का रूप देकर महिन्‍द्रा को बताना है और आप अपनी कहानियों के बदले जीत सकतें है शानदार आईपैड2, और भी बहुत कुछ तो फिर देर किस बात कि बस शुरू हो जाइये अपने एक रोमांचक कहानी के साथ और जीतिए शानदार इनाम।

आपको बता दें क‍ि आपकी कहानी कुछ भी हो सकती है चाहे वो कोई रोमांचक यात्रा हो, या‍ फिर कोई शानदार अनुभव जो आपने अपने जीवन में अनुभव किया है। बस उन अनुभवों को 700 शब्‍दों से पिरो दिजीए और भेज दिजीए महिन्‍द्रा को कंपनी सभी प्रतिभागियों में से तीन मेगा विजेता को चुनेगी उसके बाद प्रतियोगिता के अंत में इन तीनो मेगा विजेताओं को आईपैड2 बतौर इनाम दिया जायेगा।

इसके अलावा कंपनी हर सप्‍ताह भी विजेताओं का चयन करेगी। इसमें हर सप्‍ताह पहले पहले विजेता को महिन्‍द्रा ग्रेट इस्‍केप इवेंट के चुना जायेगा। दूसरे इनाम के तौर पर 5 विजाताओं को महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 कॉफी टेबल बुक दिया जायेगा। इसके अलावा तीसरे इनाम के तौर पर 5 विजेताओं को महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 क्रीस्‍टल क्‍यूब दिया जायेगा। आप अपनी कहानी से सम्‍बंधित तस्‍वीर भी भेज सकतें है।

लेकिन ध्‍यान रहें तस्‍वीर में किसी भी प्रकार की कॉपीराईट या फिर कोई अश्‍लीलता आदि नहीं होना चाहिए। कहानियों का चयन महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा वोट के हिसाब से करेगी। इसके अलावा जो भी व्‍यक्ति एक बार सप्‍ताहित विजेता घोषित हो जायेगा उसे दूसरा कोई भी इनाम नहीं दिया जायेगा। है ना शानदार तो आज ही अपने अनुभवों को दिजीए कहानी का रूप और भेज दिजीए महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा को। अपनी कहानी भेजने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्‍लीक करें।

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा स्‍टोरी रायटिंग कान्‍टेस्‍ट

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's major vehicle maker Mahindra and Mahindra has bring something interesting for you. Company has started an incredible story writing contest. So if you have an Incredible story then just send this story to Mahindra and Mahindra and win 3 iPAD2 and many others prizes. The winners will be chosen from the top shortlisted stories (based on votes) which will be ranked by M&M.
Story first published: Tuesday, March 13, 2012, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X