जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरेगी जीप

आप सभी ने जीप नाम तो बहुत सुना होगा हो सकता है कि आप में से बहुत से लोग इसे बस एक वाहन के मॉडल के तौर पर जानतें है या फिर कुछ लोगों ऐसे भी होंगे जो इस शानदार प्रिमीयम एसयूवी के बारें में भी जानतें होंगे। आपको बता दें कि
इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट की ब्रांड जीप भारतीय बाजार में अपना आगाज करने की पूरी तैयारी में है।

जीप भारतीय सड़कों पर अपने शानदार एसयूवी से फर्राटा भरने की सोच रही है। जीप एक ऐसा ब्रांड है जिसने दुनिया में न केवल यात्री वाहनों का निर्माण किया है बल्कि यह देश के प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की तरह सेना के लिए भी वाहनों का निर्माण करती है।

Jeep is planning to hit Indian road soon

जीप भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी ग्रांड चेरोकी से आगाज करने की योजना बना रही है। इस बारें में जीप के प्रेसिडेंट और सीईओ ने बताया कि, हम भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए हमने भारतीय ग्राहक और सड़क दोनों का मुआयना किया है। इसी को ध्‍यान में रखकर हम सबसे पहले भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी ग्रांड चेरोकी को पेश करने की सोच रहें है।

इसके अलावा उन्‍होने इस बात का भी संकेत दिया है कि पहले हम ग्रांड चेरोकी को पेश करेंगे उसके बाद अन्‍य वाहनों को भी भारतीय सड़क पर उतारा जायेगा। यदि जीप के इस शानदार एसयूवी ग्रांड चेरोकी की बात करें तो यह दमदार प्रिमीयम एसयूवी है जो कि अपने मशक्‍यूलर लुक से किसी का भी दिल जीतने में सक्षम है।

कंपनी ने इस बेहतरीन एसयूवी में 2987 सीसी की क्षमता का दमदार सीआरडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया है। देखनें में यह काफी हद तक रैंज रोवर की बेहतरीन एसयूवी इवोक से मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में और भी कई फीचर्स को शामिल किया है। फिलहाल जीप भारतीय बाजार में इस वाहन के सीबीयू यूनीट को ही पेश करेगी, हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है ग्रांड चेरोकी की कीमत लगभग 40 लाख रूपये के आस-पास होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Famouse SUV specialist Jeep is planning to enter in Indian market. Jeep will enter in Indian market with it's popular SUV Grand Cherokee.
Story first published: Tuesday, April 17, 2012, 18:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X