अमेरिकी टीवी होस्‍ट जे लैनो ने खरीदा टाटा नैनो

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की नन्‍ही नैनो दुनिया भर में शानदार लोकप्रियता हासिल कर रही है। यह छोटी कार न केवल देश की सड़कों पर फर्राटा भर रही है बल्कि विदेशी धरती पर इसके दिवाने कुछ कम नहीं है। हमने हाल ही में आपको नीदरलैंड में एक नैनो के पाये जाने की खबर दी थी। इस बार अमेरिका के टीवी टॉक शो के होस्‍ट और कार कलेक्‍टर जे लैनो ने टाटा नैनो खरीदी है।

जे लैनो को कारों का बेहद शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक शानदार कारों का बेहतरीन कलेक्‍सन भी है। हाल ही में लैनो ने अपने कारों की फेहरिस्‍त में टाटा नैनो का नाम भी जोड़ा है। उन्‍होने एक शानदार सफेद रंग की टाटा नैनो खरीदी है जिस पर अपने देश का तिरंगा बना हुआ है जो कि बेहद ही शानदार लग रहा है।

अमेरिकी धरती पर यह पहली कार होगी जो कि तिरंगा लहराते हुए फर्राटा भरेगी। आपको बता दें‍ के जे लैनो का कारों और बाइकों के कलेक्‍सन का बेहद शौक है। ऐसा पहली बार नहीं है जब लैनो ने किसी भारतीय वाहन को अपने कलेक्‍सन में शामिल किया है उनके पास देश की शाही सवारी रॉयल इन्फिल्‍ड बुलेट भी मौजूद है।

गौरतलब हो कि लैनो के पास कुल 200 कारें और लगभग 90 मोटरसाइकिलों का शानदार कलेक्‍सन है। लैनो ने जब इस कार को दुनिया के सामने पेश किया उस वक्‍त विशेष भारतीय परिधान पहना था, साथ ही उन्‍होनें इस कार के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई इस दौरान उनके आस-पास भारतीय डांसर भी मौजूद थे।

टाटा नैनो की लोकप्रियता काक अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है कि जिन बाजार में कंपनी ने अभी इस कार को पेश भी नहीं किया है वहां पर भी इसके दिवानें मौजूद है। हालांकि टाटा मोटर्स अपनी इस कार को दुनिया भर के सड़कों पर दौड़ाने के लिए बेताब है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी इस नन्‍ही कार को श्रीलंका, नेपाल और बांग्‍लादेश की सरजमीं पर भी उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Famous American talk show host and car collector Jay Leno buying himself a Tata Nano.
Story first published: Friday, May 18, 2012, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X