जापान नरेश रतन टाटा को करेंगे सम्मानित

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के मुखिया और देश के शानदार बिजनेस टायकून टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने अपने बेहतरीन औधो‍गिक निति से न केवल देश का दिल जीता है बल्कि दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी क्रम में जापान सरकार उधोग जगत के इस बेताज बादशाह को द ग्रैंड कॉर्डन आफ द आर्डर आफ द राइजिंग सन की उपाधि से सम्मानित करेगी।

रतन टाटा टाटा को यह सम्मान जापान और भारत के आर्थिक रिश्‍तों में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। जापानी दूतावास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह सम्मान 8 मई को टोक्यो में इंपीरियल पैलेस में जापान नरेश की मौजूदगी में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।

रतन टाटा ने न केवल देश में उधोग जगत को बल दिया बल्कि विदेशी औधोगिक इकाइयों से भी बेहतरीन सम्‍बंध स्‍थापित कर देश में उधोग को बढ़ावा दिया। जापानी सरकार रतन टाटा के इन उपलब्धियों के मद्देनजर उन्‍हे सम्‍मानित करने जा रही है। दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रतन टाटा ने उद्योग में व्यापार और निवेश बढ़ाने की दृष्टि से बहुमूल्य योगदान दिया है। साथ ही उन्‍होनें भारत में कारोबारी माहौल सुधारने में भी योगदान दिया है।

आपको बता दें कि रतन टाटा विश्‍वबाजार में अपने शानदार वाहनों के चलते खासे लोकप्रिय है। रतन टाटा ही एक ऐसे सख्‍स है जिन्‍होनें दुनिया को सबसे सस्‍ती कार यानी की खुशियों की चाभी टाटा नैनो से रूबरू कराया। गौरतलब हो कि नन्‍ही नैनो रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है और अब रतन टाटा इस कार को विदेशी धरती पर भी फर्राटें से दौड़ा रहें है।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने नैनो को नेपाल, बांग्‍लादेश और श्रीलंकाई बाजार में पेश किया है। जहां पर इस कार की काफी सराहना हुई है। इसके अलावा कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में नैनो के नये अवतार कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन पिक्‍सल को भी पेश कर दुनिया को चौका दिया है। निश्‍चय ही रतन टाटा का जूनून और कारोबारी निति बेहद ही शानदार है और वो इस सम्‍मान के सबसे बड़े हकदार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Emperor of Japan to honored Ratan Tata, Chairman of Tata Group, with The Grand Cordon of the Order of the Rising Sun, in recognition of his outstanding contribution to strengthening and developing the economic relation between Japan and India.
Story first published: Wednesday, May 2, 2012, 12:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X