एस्‍टन मार्टिन और जेम्‍स बांड एक अनोखा रिश्‍ता

आप सभी ने दुनिया भर में कई बेहतरीन रिश्‍तों के बारें में सुना और पढ़ा होगा। हमारी आम दुनिया में हमार एक रिश्‍ता सिनेमा के रूपहले पर्दे से भी है। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि सिनेमाई दुनिया में किसी कार कंपनी और एक पात्र का गहरा रिश्‍ता हो। यदि नहीं तो आइये हम आपको बतातें हैं। सन 1964 से दुनिया भर में मशहूर हॉलीवुड के पात्र जेम्‍स बांड का एक अनूठा रिश्‍ता ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी एस्‍टन मार्टिन से है।

जी हां सन 1964 में जब जेम्‍स बांड सीरीज की तीसरी फिल्‍म 'गोल्‍डफिंगर' दुनिया के सामने प्रदर्शित की गई उस दौरान इस फिल्‍म में एक बेहद ही खास कार एस्‍टन मार्टिन डीबी5 को पहली बार दुनिया ने देखा। जेम्‍स बांड की फिल्‍मों की फंतासी कहानियां, रोमांचक दृश्‍य और हैरतंगेज कर देने वाले स्‍टंट के अलावा इस फिल्‍म में पहली बार लोगों ने बांड की बेहतरीन कार को देखा। बेहद ही आधुनिक फीचर्स से लैस इस कार की लोकप्रियता दिनों दिन आसमान छूती गई।

48 वर्ष पूर्व शुरू हुआ बांड और एस्‍टन मार्टिन का यह रिश्‍ता आज भी कायम है। जी हां, पहली बार जिस कार को गोल्‍डफिंगर फिल्‍म में दिखाया गया था, उस कार हाल ही में प्रदर्शित बांड की बेहतरीन फिल्‍म स्‍काईफॉल में भी दिखाया गया है। हाल ही में एस्‍टन मार्टिन ने एक क्रायक्रम में स्‍काईफॉल फिल्‍म में प्रयोग की गई सभी कारों को दुनिया के सामने पेश किया था। हर बार बांड की फिल्‍मों के लिए एस्‍टन मार्टिन ने एक खास कार को तैयार किया है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं जेम्‍स बांड और एस्‍टन मार्टिन के इस वर्षो पुराने रिश्‍ते के बारें में।

गोल्‍डफिंगर फिल्‍म की कार डीबी5

गोल्‍डफिंगर फिल्‍म की कार डीबी5

पहली बार सन 1964 में एस्‍टन मार्टिन की बेहतरीन कार डीबी5 को जेम्‍स बांड सीरीज की तीसरी फिल्‍म गोल्‍डफिंगर में प्रयोग किया गया था। उस दौरान इस कार को खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी।

थंडरबॉल फिल्‍म में डीबी5

थंडरबॉल फिल्‍म में डीबी5

उसके बाद पून: उसी कार को अगली फिल्‍म थंडरबॉल में भी प्रयोग किया गया। धीमें-धीमें एस्‍टन मार्टिन को लोग काफी पसंद करने लगे।

ऑन हर मैजेस्‍टी सिक्रेट सर्विस

ऑन हर मैजेस्‍टी सिक्रेट सर्विस

सन 1969 में प्रदर्शित ऑन हर मैजेस्‍टी सिक्रेट सर्विस नाम की फिल्‍म एक नये बांड चरित्र के साथ एस्‍टन मार्टिन की नई कार डीबीएस को देखा गया। इस कार को भी लोगों ने काफी पसंद किया गया। इस फिल्‍म में बांड ने एक्‍शन दृश्‍यों को इस कार से फर्राटा भरते हुए निभाया।

द लीविंग डेलाईट्स

द लीविंग डेलाईट्स

एक लंबे अर्से, लगभग 20 वर्षो के बाद सन 1987 में जब टिमोथी डाल्‍टन दुनिया के सामने एक नये बांड चरित्र के रूप में इस फिल्‍म में काम किया उस दौरान इस कार का प्रयोग किया गया। यह कार एस्‍टन मार्टिन की वी8 वांटेज थी।

गोल्‍डेनआई में डीबी5

गोल्‍डेनआई में डीबी5

पियर्स ब्रॉसनेन ने गोल्‍डेनआई में पहली बार जेम्‍स बांड के चरित्र को निभाया। इस फिल्‍म में एक बार फिर से एस्‍टन मार्टिन की बेहतरीन कार डीबी5 का प्रयोग किया गया।

डाई एनोदर डे में वैंक्‍वीस

डाई एनोदर डे में वैंक्‍वीस

आपको बता दें कि पियर्स ब्रॉसनेन पहले ऐसे अभिनेता थें जिन्‍होंने जेम्‍स बांड फिल्‍म में एस्‍टन मार्टिन के विभिन्‍न कारों से फर्राटा भरा। उन्‍होनें सन 2002 में प्रदर्शित डाय एनोदर डे में एस्‍टन मार्टिन की बेहतरीन कार वी8 वैंक्‍वीस से फर्राटा भरा।

कैसिनो रॉयल में डीबीएस ने भरा फर्राटा

कैसिनो रॉयल में डीबीएस ने भरा फर्राटा

सन 2006 में जब डेनियल क्रेग ने जेम्‍स बांड एजेंट का पद संभाला और कैसिनो रॉयल में अभिनय किया। इस फिल्‍म में क्रेग ने एस्‍टन मार्टिन डीबीएस से फर्राटा भरा।

कैसिनो रॉयल में डीबीएस का अनूठा रिकार्ड

कैसिनो रॉयल में डीबीएस का अनूठा रिकार्ड

कैसिनो रॉयल फिल्‍म में एक एक्‍शन दृश्‍य में एस्‍टन मार्टिन की बेहतरीन कार डीबीएस ने एक अनूठा रिकार्ड कायम किया। इस दृश्‍य में कार पलटती है और कुल 7 बार रोल करते हुए सीधी हो जाती है। ऐसा पहली बार था जब किसी कार ने 7 बार पटकनी लेने के बाद सीधी हो गई थी।

क्‍वांटम ऑफ सोलेस की डीबीएस

क्‍वांटम ऑफ सोलेस की डीबीएस

एस्‍टन मार्टिन डीबीएस की खासी लोकप्रियता के चलते इस कार का प्रयोग एक बार फिर से क्‍वांटम ऑफ सोलेस में किया गया। जिसमें एक बार फिर से डेनियल क्रेग ने जमकर इस कार से फर्राटा भरा।

स्‍काईफॉल में फिर लौटी डीबी5

स्‍काईफॉल में फिर लौटी डीबी5

जैसा कि जेम्‍स बांड सीरीज के 50 वर्ष पूरे होने के बाद स्‍काईफॉल फिल्‍म का निर्माण किया गया। जिसमें डेनियल क्रेग ने अभिनय किया। इस फिल्‍म में एक बार फिर से एस्‍टन मार्टिन के शुरूआती सफर के साथी डीबी5 का प्रयोग किया गया। इसी कार का प्रयोग सबसे पहली बार गोल्‍डफिंगर में किया गया था।

एस्‍टन मार्टिन और जेम्‍स बांड एक अनोखा रिश्‍ता

एस्‍टन मार्टिन और जेम्‍स बांड एक अनोखा रिश्‍ता

निश्‍चय ही जेम्‍स बांड और एस्‍टन मार्टिन का यह वर्षो पुराना रिश्‍ता अनोखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
James Bond and Aston Martin have an iconic relation. Do you know about James Bond's cars. Check out those cars used in James Bond's movies.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X