जगुआर लैंडरोवर ने गुडगांव में शुरू किया शोरूम

Jaguar and Land Rover
भारतीय बाजार में हाल ही में कदम रखने वाली प्रमुख ब्रिटीश वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंडरोवर ने भारतीय बाजार में अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने बीते सन 2008 में इस ब्रांड का अधिग्रहण किया था, उसके बाद से ही जगुआर लैंडरोवर का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने हरियाणा के गुडगांव में अपना नया शोरूम शुरू किया है।

आपको बता दें कि जगुआर लैंडरोवर का देश में पहला शोरूम सन 2009 में मुम्‍बई में शुरू किया गया था। उसके बाद से ही कंपनी अपने शोरूमों की संख्‍या में इजाफा करना शुरू किया इसी के साथ देश भर में जगुआर लैंडरोवर के कुल 13 शहरों में 15 डीलरशीप हो गई है। कंपनी का लक्ष्‍य है कि इस वर्ष के अंत तक डीलरशीप की संख्‍या में इजाफा करके अपनी पहुंच देश के कुल 24 शहरों तक कर दिया जाये।

गौरतलब हो कि गुड़गांव में यह जो नया शोरूम शुरू किया गया है उसका आकार 12,000 स्‍क्‍वायर फीट है। इसके अलावा इस नये शोरूम को कंपनी दो फ्लोर का तैयार किया गया है। इसके अलावा वाहनों को प्रदर्शित करने के लिए बेहतरीन डिस्‍पले का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों के लिए कस्‍टमर लॉंग और कस्‍टमर पार्किंग की भी बखूबी व्‍यवस्‍था किया गया है।

जगुआर लैंडरोवर का यह नया शोरूम गुड़गांव के एससीओ 316, सेक्‍टर 29 में स्थित है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस नये शोरूम में कंपनी अपनी कम्‍पलीट रेंज को ग्राहकों के लिए पेश कर रही है। जिसमें जगुआर लैंडरोवर एक्‍सएफ, एक्‍सजे, एक्‍सएफआर, एक्‍सकेआर प्रमुख है। आपको बता दें कि हाल ही में लैंडरोवर ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी रैंज रोवर इवोक को पेश किया था जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 44.75 लाख रूपये तय की गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous British vehicle maker brand Jaguar and Landrover is spreading it's legs in Indian market. This time company has open a new dealership in Gurgaon. The new showroom is located in SCO 316, Sector 29, Gurgaon.
Story first published: Saturday, March 10, 2012, 18:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X