इऑन दे रही है सैंट्रो को टक्‍कर, बंद हो सकता है सैंट्रो का उत्‍पादन

'हमें तो लूट लिया अपनो ने गैरों में कहां दम था' यह लाईन देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई पर बिलकुल फिट बैठ रही है। जी हां ह्युंडई को एक बेहतरीन कार निर्माता के रुप में देश में पहचान दिलाने वाली की शानदार हैचबैक कार सेंट्रो को किसी और से नहीं बल्कि अपने ही ब्रांड की कार इऑन से कड़ी टक्‍कर मिल रही है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कंपनी अपनी इस बेहद लोकप्रिय हैचबैक कार सेंट्रो के उत्‍पादन को बंद कर सकती है।

आपको बता दें कि ह्युंडई ने सन 1998 में अपनी शानदार हैचबैक कार सेंट्रो को पेश किया था। उस वक्‍त इस कार का अपने सेग्‍मेंट कोई सानी नहीं था उस दौरान इस कार ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारू‍ति सुजुकी के 800 को कड़ी टक्‍कर देनी शुरू कर दिया था। उसी के कुछ वर्ष के बाद मारूति सुजुकी ने सेंट्रो के टक्‍कर में अपनी लोकप्रिय हैचबैक अल्‍टो को देश की सड़क पर उतारा था।

एक अर्से से देश की सड़कों पर शानदार फर्राटा भर रही सेंट्रो के अब दिन पूरे होतें नजर आ रहें है। क्‍योकि अभी तक प्रतियोगिता बाहरियों से ही थी, अब मैदान में ह्युंडई की ही दूसरी किफायती हैचबैक कार इऑन भी बाजार में आ चुकी है। आपको बता दें कि ह्युंडई इऑन कीमत के मामलें में सेंट्रो से कम है और साथ ही इऑन फ्लुडीक डिजाइन ग्राहकों को को तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है।

गौरतलब हो कि बीते वर्ष ही ह्युंडई ने देश की सड़क पर अपनी इस छोटी कार इऑन को पेश किया था। जिसने देश भर में खासी लोकप्रियता मिल रही है। यहां तक कि ह्युंडई के शोरूम में पहुंचने वाले जो सेंट्रो खरीदने की सोच रहें है वो लोग भी इऑन को देखकर अपना रुझान इस छोटी कार की तरफ कर दें रहें है। यदि इन दोनों कारों की कीमत पर गौर करें तो इऑन की कीमत 3.28 लाख रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये तक है। वहीं सेंट्रो की कीमत 3.48 लाख रुपये से लेकर 4.63 लाख रुपये तक है।

इसके अलावा अब सेंट्रो को देश की सड़क पर फर्राटा भरतें हुए लगभग 14 साल हो गये है। इतने लंबे समय से इस कार ने देश में जो प्रदर्शन किया है वो तो निश्‍चय ही काबिले तारिफ है। लेकिन बाजार चाहे कोई भी हो वो सिर्फ ट्रेंड और परिवर्तन पर ही चलता है। अब ट्रेंड इऑन का आ चुका है और इऑन को लोग पसंद भी कर रहें है तो ऐसी खबरें आ रही है कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेंट्रो को बाजार से हटा लेगी। खैर अभी इस बारें में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Korean carmaker Hyundai is reportedly planning to pull of its popular Santro small car from the market.
Story first published: Thursday, July 12, 2012, 17:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X