अब नहीं बनेंगी पेट्रोल कारें

car
भारतीय बाजार में हाल ही में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल ने वाहन निर्माताओं की नींद हराम कर दी है। जी हां महंगे पेट्रोल के कारण पेट्रोल कारों की मांग घट गई जिसके कारण डीलरों के पास पेट्रोल कारों का स्‍टॉक बढ़ता ही जा रहा है। वहीं देश भर में डीजल कारों की मांग में जबरजस्‍त उछाल देखनें को मिल रहा है। एक तरफ वाहन निर्माता डीजल कारों की मांग से परेशान है तो दूसरी तरफ पेट्रोल कारों को कोई पूछ भी नहीं रहा है। वाहन निर्माता इस परेशानी से निपटने के लिए अपने पेट्रोल कारों के उत्‍पादन को बंद कर रहें है।

अगर सूत्रों की माने तो हाल ही में टोयोटा किर्लोस्‍कर इंडिया ने अपने पेट्रोल कारों के उत्‍पादन को कुछ दिनों के लिए ठप्‍प करने का निर्णय लिया है। टोयोटा के अलावा प्रमुख इतालवी कार निर्माता कंपनी फिएट भी पेट्रोल मॉडलों का उत्‍पादन बंद करने की योजना बना रही है। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स भी अपने पेट्रोल कारों के उत्‍पादन को रोकने की योजना बना रहें है। टाटा मोटर्स ने अपने व्‍यवसायीक वाहनों के उत्‍पादन को पूणे संयंत्र में तीन दिनों तक के लिए रोकने का निर्णय लिया है।

टोयोटा किर्लोस्‍कर के खेमे से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पास पेट्रोल कारों का भारी स्‍टॉक पड़ा हुआ है। बीते कुछ दिनों से केवल डीजल मॉडलों की ही मांग हो रही है जिसके कारण पेट्रोल कारों का स्‍टॉक बढ़ता ही जा रहा है। इस समस्‍या से बचने के लिए कंपनी पेट्रोल वैरिएंट के कारों के उत्‍पादन को रोकने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यदि फिएट की तरफ गौर करें तो फिएट भी पेट्रोल कारों के बढ़ते स्‍टॉक के कारण परेशान है।

आपको बता दें कि फिएट अपने संयंत्र में अगले माह में 2 से 3 दिनों तक के लिए कामकाज ठप्‍प करने की योजना बना रही है। फिएट की पेट्रोल कारों की मांग में जबरजस्‍त गिरावट देखने को मिली है। पिछले माह कंपनी ने केवल 1,000 कारों का ही उत्‍पादन किया है। जो कि सामान्‍य उत्‍पादप क्षमता से लगभग 50 प्रतिशत कम है। आपको बता दें किस इस समय कार निर्माता अपने पेट्रोल मॉडलों पर एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर दे रहें है ताकि जल्‍द से जल्‍द पेट्रोल कारों की बिक्री में तेजी लाई जाये और स्‍टॉक क्‍लीयर किया जा सके लेकिन ग्राहकों ने पेट्रोल कारों की तरफ से ऐसा मुंह मोड़ा है वाहन निर्माताओं की नींद हराम हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 The huge drop in demand for petrol cars resulting from high petrol prices and better mileage from diesel cars has severely hit carmakers in India. Some of them have taken the extreme step of stopping production of petrol cars.
Story first published: Wednesday, June 20, 2012, 14:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X