देश की सबसे लो‍कप्रिय वाहन एक्‍सूवी 500

XUV 500
देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की शानदार एसयूवी देश की सबसे ज्‍यादा मशहूर वाहन का तमगा अपने नाम कर दिया है। यह ब्‍लूबाइट्स न्‍यूज प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने दावा किया है। आपको बता दे कि यह‍ ए‍क निजी कंपनी है जो कि भारतीय बाजार में वाहनों की लोकप्रियता का आंकलन करती है। ब्‍लूबाइट्स की इस फेहरीस्‍त में एक्‍सयूवी 500 पहले पायदान पर और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो दूसरे पायदान पर है।

आपको बता दें कि महिन्‍द्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने इस शानदार एसयूवी को पेश किया था, जब से कंपनी ने इस एसयूवी को पेश किया है तब से ही इसकी मांग जबरजस्‍त हो गई है। गौरतलब हो कि कंपनी ने एक्‍सयूवी 500 को ग्‍लोबल स्‍तर पर बाजार में पेश किया है। एक्‍सयूवी 500 की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है कि कंपनी ने इसकी जबरजस्‍त बुकिंग दर्ज की है और जब इस वाहन को पेश किया गया तो इसने अपने ही खेमे के स्‍कार्पियो को कड़ी टक्‍कर दे दी।

कंपनी ने एक्‍सयूवी की मांग को देखकर कुछ दिनों के लिए एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग पर रोक भी लगा दी थी। क्‍योंकि जिस हिसाब से इसकी मांग थी उस अनुसार कंपनी इसका उत्‍पादन करने में असमर्थ थी। वहीं ब्‍लूबाइट्स ने अपने सर्वेक्षण में एक्‍सयूवी 500 को देश की सबसे ज्‍यादा विख्‍यात वाहन का दर्जा दिया है। देश भर में इस एसयूवी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता इस एसयूवी की सबसे बड़ी विशेषता है।

इसके अलावा ब्‍लूबाइट्स के वाहनों के सर्वेक्षण की इस फेहरिस्‍त में दूसरे पायादान पर दुनिया की सबसे सस्‍ती कार यानी की टाटा नैनो है। सर्वे के अनुसार देश भर में दूसरी सबसे ज्‍यादा विख्‍यात कार के रूप में टाटा नैनो है। आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश में अपने नैनो के नये रूप को पेश किया है। वहीं कंपनी ने देश के बाहर भी यानी की नेपाल, श्रीलंका, और बांग्‍लादेश की सड़कों पर भी इस कार को पेश कर दिया है। ब्‍लूबाइट्स के इस सर्वेक्षण में कई और भी कारें शामिल है जिनमें तीसरे पायदान पर मारूति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर है। आइये संक्षेप में जानतें है इस सर्वेक्षण में शामिल कारों के नाम।

ब्‍लूबाइट्स के सर्वे में शामिल देश की कारें:
1- महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500
2- टाटा नैनो
3- मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
4- महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो
5- ऑडी आर8
6- मारूति सुजुकी एरटिगा
7- फोर्ड फिएस्‍टा
8- ह्युंडई आई20
9- मारूति सुजुकी अल्‍टो
10- मारूति सुजुकी ओमनी

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bluebytes, a media research firm based in Mumbai has released its study report on the reputation of cars and carmakers in India. The company has named Mahindra's global SUV the XUV 500 as India's most reputed car.
Story first published: Sunday, April 8, 2012, 17:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X