आईआईटी मुंबई के छात्रों ने बनाई इलेक्‍ट्रीक रेसिंग कार इवो-1

IIT-B Students Unveil Electric Race Car Evo-1
देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जी हां हाल ही में हमने आपको बैंगलूरू के इंजीनीयरिंग के छात्रों द्वारा बनाई गई सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाली कार के बारें में बताया था। कुछ ऐसा ही हम इस बार फिर लेकर आयें है, मुंबई के आईआईटी-बी कॉलेज के छात्रों ने इस बार एक इेलक्‍ट्रीक रेसर कार का निमार्ण किया है छात्रों ने अपने इस सृजन को इवो-1 (EVO-1) का नाम दिया है।

आपको बता दें कि इस कार का निमार्ण इस कॉलेज के 60 इंजीनियरिंग छात्रों ने मिलकर किया है। यह देश की पहली इलेक्‍ट्रीक रेसर कार है जिसका निर्माण देश में किया गया है। गौरतलब हो कि छात्रों ने इस कार का निर्माण इंग्‍लैंड में होने वाली स्लिवर स्‍टेलोन फार्मूला वन की रेस में हिस्‍सा लेने के लिए तैयार किया गया है।

गौरतलब हो कि इस कार के निर्माण में कुल 15 लाख रुपये खर्च किये गये है। इस इलेक्‍ट्रीक कार में छात्रों ने 32 किलोवाट की लीथीयम बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कि चार्ज होने के बाद कार के इंजन को शक्ति प्रदान करता है। इस कार को फुल चार्ज होने के लिए कुल 3 घंटों का समय लगता है। इस कार की अधिकतम स्‍पीड भी एक इलेक्‍ट्रीक कार के तौर पर काफी बेहतर है।

यह कार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 115 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भर सकती है। आपको बता दें कि इस समय छात्र अपने इस शानदार कार इवो-1 के अलावा अगले वर्ष के लिए इवो-2 के संस्‍करण को तैयार करने के प्रोजेक्‍ट पर भी काम कर रहें है। इवो-1 एक बेहद ही इको फ्रैंडली कार है इस कार के संचालन के बाद आस-पास के वायुमंडल में किसी भी प्रकार के प्रदूषण का डर नही है।

फिलहाल छात्रों का यह दल अपने नये प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी संजीदा है। इस प्रोजेक्‍ट के मैनेजर प्रतीक शर्मा ने बताया कि इस समय इस कार के निमार्ण में जो लागत 15 लाख रुपये है वो काफी ज्‍यादा है लेकिन इसे कम किया जा सकता है। इस कार में पेट्रोल इंजल का प्रयोग करने के बाद इस कार के निमार्ण की लगात लगभग 12 लाख रुपये तक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Here is yet another innovation coming from Indian students. The students of the Indian Institute of Technology Mumbai (IIT-Bombay) have unveiled an electric race car named as the Evo-1 in Mumbai.
Story first published: Saturday, June 16, 2012, 17:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X