ह्युंडई शुरू करेगी डीजल संयंत्र

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर्स ने देश में अपने एक नये डीजल संयंत्र को शुरू करने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि‍ एक दिलचस्प स्थिति के तहत कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारत में डीजल इंजन का कारखाना लगाने के लिए फिर से योजना का खाका खींचना शुरू कर रही है।

इतना ही नहीं कंपनी ने इस नये संयंत्र को शुरू करने की पूरी तैयारी भी कर रखी है। अपने इस योजना के तहत कंपनी देश में नए सिरे से संभाव्य अध्ययन कराएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के पूर्व प्रस्ताव को पलट दिया है। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2010 में घोषणा की थी कि वह 400 करोड़ रुपये का निवेश कर एक डीजल इंजन संयंत्र लगाएगी।

योजना की घोषणा तत्कालीन कंपनी प्रमुख हान वू पार्क के नेतृत्व में की गई थी। उस समय कंपनी ने डीजल संयंत्र को शुरू करने की योजना को बल दिया था लेकिन बाद में बाजार में नरमी के बाद इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से देश में पेट्रोल की कीमत में आग लगी है और लोग तेजी से डीजल कारों की तरफ रूख कर रहें है।

उद्योग सूत्रों के मुताबिक, ह्युंडई मोटर इंडिया ने इस साल मार्च में शीर्ष प्रबंधन में फेरबदल के बाद संपूर्ण परियोजना पर नए सिरे से काम करने का निर्णय किया है जिसके लिए फिर से संभाव्य अध्ययन कराया जाएगा। संपर्क करने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, हमारा संभाव्य अध्ययन जारी है। इसके बाद, हम निर्णय करेंगे कि परियोजना को लेकर आगे बढ़ा जाए या नहीं।

आपको बता दें कि अभी तक ह्युंडई देश में अपने डीजल कारों के इंजन को कोरिया से निर्यात करके लाती है और उनका असेम्‍बल कर देश की सड़कों पर पेश करती है। लेकिन कंपनी ने एक बार फिर से देश में आपके डीजल कारों की योजना पर बल दे रही है क्‍योंकि कंपनी इस समय देश में डीजल कारों की मांग के अनुरूप पुरा फायदा उठाने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's second largest car maker Hyundai is planning to start a diesel plant in India. As per information company has already started work on this project.
Story first published: Monday, June 4, 2012, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X