ह्युंडई एलेंट्रा की बुकिंग शुरू

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार एलेंट्रा के सफर को एक बार फिर शुरू करने जा रही है। बीते कुछ दिनों से ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस कार को पेश किये जाने की चर्चा जोरों पर थी। अब कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार की आधिकारिक बुकिंग को शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ह्युंडई अपनी इस कार को इसके पूर्व भी भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है।

गौरतलब हो कि ह्युंडई ने सबसे पहली बार सन 2004 में पेश किया था उसके बाद भारतीय ग्राहकों से कुछ अच्‍छी प्रतिक्रिया हासिल न हो पाने के कारण कंपनी ने सन 2007 में एलेंट्रा की बिक्री को बंद कर दिया था। लेकिन एक बार फिर से ह्युंडई ने देश की सड़क पर इस बेहतरीन कार से फर्राटा भरने की योजना बनाई है। गौरतलब हो कि ओवरसीज मार्केट में पहले से ही कंपनी इस कार की बिक्री कर रही है।

ह्युंडई एलेंट्रा डी सेग्‍मेंट सिडान कार है जो कि अपने सेग्‍मेंट में काफी लोकप्रिय रही है। नई ह्युंडई एलेंट्रा देश में पहले से फर्राटा भर रही शेवरले क्रूज, स्‍कोडा लॉरा, कोरोला अल्टिस, मारूति सुजुकी किजासी को कड़ी टक्‍कर मिलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकि उम्‍मीद की जा रही है कि नई ह्युंडई एलेंट्रा की कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच होगी।

कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश कर सकती है। जिसमें कंपनी ने पेट्रोल संस्‍करण में 1.8 लीटर की क्षमता का डीओएचसी इंजन प्रयोग करेगी। जो कि कार को 149 पीएस की शानदार शक्ति प्रदान करेगा। इसके अलावा एलेंट्रा के डीजल संस्‍करण में कंपनी 1.6 लीटर की क्षमता का सीआरडीआई वीजीटी इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि कार को 128 पीएस की शक्ति प्रदान करेगा। आइये संक्षेप में जानतें हैं नई ह्युंडई एलेंट्रा के आकार के बारें में।

नई ह्युंडई एलेंट्रा का आकार:

  • लंबाई- 4530 एमएम
  • चौड़ाई- 1775 एमएम
  • उंचाई- 1470 एमएम
  • व्‍हील बेस- 2700 एमएम

कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट को भारतीय बाजार में 6-स्‍पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल गियर बॉक्‍स के साथ पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी नई एलेंट्रा को और भी आकर्षक बनाने के लिए बेहतरी फीचर्स को शामिल कर रही है। जिसमें ड्यूअल जोन एसी, क्‍लस्‍टर आयोनाइजर, रियर सीट ऑडियो कन्‍ट्रोल, रियर एसी वेंट, पॉवर ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्‍ट्रो क्रोमिक मिरर, रियर व्‍यू कैमरा, सिलिका टॉयर आदि। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ह्युंडई अपनी इस बेहतरीन सिडान कार को आगामी माह अगस्‍त में बाजार में पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's second largest car maker Hyundai has now open Bookings for new Fluidic Elantra. As per information, Hyundai to launch new Elantra in month of August this year.
Story first published: Monday, July 16, 2012, 16:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X