ह्युंडई जल्‍द पेश करेगी डीजल वैरिएंट की बड़ी रेंज

भारतीय बाजार में हाल ही में हुए पेट्रोले की कीमत में इजाफे के चलते पेट्रोल कारों की मांग लगातार घटती नजर आ रही है। वहीं देश भर में डीजल कारों की मांग आसमान छू रही है। पेट्रोल वैरिएंट कारों की घटती मांग के कारण कार निर्माता अपने मॉडलों के डीजल वैरिएंट को जल्‍द से जल्‍द बाजार में पेश करने की सोच रहें है। इसी क्रम में देश में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भी अपने लोकप्रिय कारों के डीजल संस्‍करण की एक लंबी रेंज को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि ह्युंडई अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार आई 10 के डीजल संस्‍करण को बाजार में उतारने जा रही है। हाल ही में ह्युंडई ने देश में अपने डीजल संयंत्र के शुरूआत की घोषणा की थी। इस समय देश में ह्युंडई की जो डीजल कारें मौजूद है उनमें प्रयुक्‍त की जानें वाली डीजल इंजन कोरिया से निर्यात कर लाई जा रहीं है। जिसके कारण उनकी कीमत पर भी असर पड़ रहा है। गौरतलब हो कि आई 10 ह्युंडई की सबसे ज्‍यादा बेचीं जानें वाली कार मॉडल है। अब ह्युंडई अपने डीजल रेंज को भारतीय बाजार में बढ़ाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई पहले से ही यूरोपीय देशों में आई10 के डीजल संस्‍करण की सफलता पूर्वक बिक्री कर रही है। जिसमें कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर सीआरडीआई इंजन का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि ह्युंडई आई10 के डीजल संस्‍करण का माइलेज बेहद ही शानदार है, कंपनी का दावा है कि डीजल आई10 एक लीटर इंधन में 23 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

जैसा कि कितना देती है? यह प्रश्‍न भारतीय बाजार में कारों के लिए सबसे पहले पुछा जानें वाला प्रश्‍न है। यदि ह्युंडई आई10 का डीजल संस्‍करण देश में पेश किया जाता है तो इस कार की सफलता का कोई सानी नहीं होगी। क्‍योंकि ह्युंडई आई10 पहले से ही देश में शानदार प्रदर्शन कर रही है इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने इसके सीएनजी वैरिएंट को भी पेश किया था, केवल बाकी था तो डीजल संस्‍करण जो कि जल्‍द ही देश की सड़कों पर होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Hyundai Motor India, the closest competitor to India's leading carmaker Maruti Suzuki is planning to launch its entire range of diesel engines in India. The Hyundai i10 is carmaker's best selling model in India and a diesel variant will be an instant hit.
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X