ह्युंडई ने बढ़ाया डीजल कारों का उत्‍पादन

Hyundai
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी शानदार सिडान कार वेरना तथा काम्पैक्ट कार आई20 के डीजल संस्करण का उत्पादन इस महीने से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ह्युंडई मोटर ने एक बयान में कहा, दोनों डीजल कारों की आपूर्ति 7,000 इकाई से बढ़कर 10,500 इकाई प्रति माह हो जाएगी। पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में भारी अंतर के कारण देश में डीजल कारों की मांग बढ़ रही है।

इसके मद्देनजर ह्युंडई ने दक्षिण कोरिया से डीजल इंजनों की आपूर्ति बढ़ा दी है। कंपनी के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा, आपूर्ति बढ़ने से इंतजार की अवधि काफी कम होगी। हमें उम्मीद है कि डीजल वेरना की डिलिवरी अब 6 के बजाय 2-3 माह में हो सकेगी, जबकि नई आईजेन आई20 की डिलिवरी एक माह में होगी। पिछले साल ह्युंडई मोटर ने अपने 400 करोड़ रुपये के डीजल इंजन संयंत्र की योजना स्थगित कर दिया था।

इस संयंत्र की सालाना क्षमता 1.5 लाख इकाई होती। इनमें तीन तरह के इंजन (1.1 लीटर, 1.4 लीटर और 1.6 लीटर) बनेंगे, जो घरेलू बाजार के लिए होंगे। बजट 2012-13 में डीजल वाहनों के लिए कर ढांचे में बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने हाल में कहा था कि वह स्थिति का आकलन कर रही और जल्द इस पर कोई निर्णय करेगी। 2011 में ह्युंडई मोटर की घरेलू बिक्री 4.76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,73,709 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 3,56,717 इकाई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's second largest car maker Hyundai Motors has announce to increase it's diesel car production. Due to high demand of diesel cars in Indian market company has decided this.
Story first published: Monday, April 16, 2012, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X