ह्युंडई इऑन ने पार किया 50 हजार का आंकड़ा

Hyundai Eon touches 50k mark
भारतीय बाजार में हैचबैक कारों का अपना एक अलग ही जलवा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी छोटी कार इऑन को पेश किया था। उस वक्‍त कंपनी ने दावा किया था कि, इऑन भारतीय बाजार सहित पड़ोसी देशों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। इऑन ने अपनी बेहतरीन का‍बलियत के बूते यह साबित कर दिया और बिक्री के आंकड़े में कुल 50 हजार को पार कर गई।

इऑन को भारतीय बाजार में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की हैचबैक अल्‍टो से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा करनी पड़ी लेकिन इन तमाम दबावों के बावजूद इऑन ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ह्युंडई ने इऑन को बीते वर्ष अक्‍टूबर माह में पेश किया था उस दौरान कार के पेश होने के पूर्व से ही इऑन ने धमाकेदार बुकिंग दर्ज की थी। वहीं जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजार में इंधन के खपत को ग्राहक सबसे ज्‍यादा वरीयता देतें है।

ह्युंडई ने भारतीय ग्राहकों के इच्‍छा के अनुरूप इऑन का एलपीजी वैरिएंट उतारने में भी देर नहीं की जिसने इऑन की बिक्री में सबसे ज्‍यादा बल दिया। आपको बता दें कि अपने बेहद ही स्‍टायलिस लुक, और कम इंधन खपत और बजट की कार होने के कारण भारतीय बाजार में इऑन ने बेहतर प्रदर्शन किया है। घरेलु बाजार के अलावा कंपनी ने पड़ोसी मुल्‍क नेपाल में भी इऑन को पेश कर दिया है।

नेपाल में भी कंपनी ने ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल की है। नेपाली बाजार में भी इऑन की बिक्री में जबरजस्‍त उछाल देखनें को मिल रहा है। औसतन कंपनी प्रतिमाह 7.5 हजार इऑन कारों की बिक्री कर रही है। वहीं यदि ह्युंडई की बेहद पुरानी हैचबैक कार सैंट्रो की बिक्री पर गौर करें तो वो लगभग 6.5 हजार प्रतिमाह के लगभग है जो कि इऑन से कम है। यदि इऑन के प्रतिमाह बिक्री के आंकड़े पर गौर करें अक्‍टूबर माह में 7,418, नवंबर माह में 6,223 और दिसंबर माह में कुल 7,344 इऑन कारों की बिक्री दर्ज की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Motors is celebrating 50,000 sales of its recently launched small car, Eon. The Eon is Hyundai's challenge to India's best selling car, the Maruti Suzuki Alto. Hyundai's cheapest car is now available with petrol and LPG engines. It is also being exported to Nepal.
Story first published: Wednesday, February 29, 2012, 13:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X