ह्युंडई इऑन पांचवे स्‍थान पर

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की हाल ही में पेश हुई छोटी कार इऑन ने इस बार आखिर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली। भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है यही कारण है कार निर्माता छोटी कारों पर अपनी नजरे गढ़ायें हुए है। बीते मार्च में ह्युंडई की छोटी कार इऑन ने बिक्री के मामले में अन्‍य कारों को पछाड़ते हुए टॉप 5 में अपनी जगह पक्‍की कर ली और पांचवे स्‍थान पर रही।

आपको बता दें कि ह्युंडई ने बीते मार्च में कुल 12,500 इऑन कारों की बिक्री की है। ह्युंडई ने अपनी इस छोटी कार को बीते वर्ष अक्‍टूबर माह में बाजार में उतारा था। उसके बाद से ही इस कार को ग्राहकों की तरफ से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं हासिल हुई थी। बजट में एक छोटी कार के तौर पर ह्युंडई इऑन का कोई भी जवाब नहीं है।

Hyundai Eon

भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 2.5 लाख रूपये है। कमंनी ने इस कार को मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार अल्‍टो के टक्‍कर में बाजार में पेश किया था। कंपनी ने इस कार में 814 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस कार के माइलेज को सबसे बेहतर देने का दावा करती है। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ह्युंडई इऑन एक लीटर तेल में 21 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyunda's newly launched Eon small car is at the fifth position selling 12,500 cars in March.
Story first published: Friday, April 13, 2012, 10:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X