मई में शुरू होगा ह्युंडई इऑन का निर्यात

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी छोटी कार इऑन को पेश किया था। इस कार को भारतीय बाजार में बेहद पसंद किया जा रहा है अपनी खास लोकप्रियता के चलते ह्युंडई इऑन बीते मार्च माह में देश में सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली पांच कारों की फेरिस्‍त में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अब कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारत में निर्मित इऑन का निर्यात करने जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ह्युंडई अपने इस छोटी कार को दक्षिण अफ्रिका, और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में निर्यात करेगी। ह्युंडई इंडिया के मार्केटिंग निदेशक अरविंद सक्‍सेना ने बताया कि, ह्युंडई इऑन भारतीय बाजार में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है और हमे उम्‍मीद है कि विदेशी बाजार में भी यह कार शानदार प्रदर्शन करेगी।

उन्‍होने बताया कि इस समय कंपनी घरेलु बाजार में प्रतिमाह 11,000 से 12,000 इऑन कारों की बिक्री कर रही है। आपको बता दें कि ह्युंडई अपने इऑन से अपने निर्यात बाजार को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहा है। इऑन को कंपनी ने भरतीय बाजार में बेहद ही कम कीमत में पेश किया था। इस कार की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत महज 2.7 लाख रूपये है जो कि बेहद शानदार है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में एक बेहतरीन हैचबैक कार के तौर पर सभी फीचर्स को भी शामिल किया है।

जैसा कि हम सभी जानतें है कि भारतीय बाजार में शुरू से ही हैचबैक कारों का जलवा रहा है देश की सड़कों पर हैचबैक कारों का जाल सा बिछा हुआ है। वहीं बीते दिनों पेट्रोल की कीमतों में आये उछाल के कारण लोगों का ध्‍यान तेजी से कम इंधन खपत वाली कारों की तरफ हुआ है। इस मामले में भी ह्युंडई इऑन बेहद शानदार है। ह्युंडई इऑन का माइलेज काफी बेहतर है। कंपनी इऑन को मई माह तक निर्यात करना शुरू कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
South Korean carmaker hyundai motors is planning to export its Eon small car from India by May 2012.
Story first published: Tuesday, April 24, 2012, 13:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X