ह्युंडई एलेंट्रा ने दर्ज की शानदार बुकिंग

Hyundai Elantra Bookings
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई इस समय देश में अपनी शानदार सिडान कार एलेंट्रा की सफलता के मौज में है। जी हां बीते 13 अगस्‍त को कंपनी ने देश की सड़कों पर अपनी बेहतरीन सिडान कार एलेंट्रा को एक बार फिर से पेश किया था। महज चार दिनों के भीतर ही कंपनी ने 750 से भी ज्‍यादा एलेंट्रा कारों की बुकिंग दर्ज कर ली है। आपकेा बता दें ह्युंडई एलेंट्रा एक प्रीमियम सिडान कार है।

ह्युंडई ने इस कार को बेहद ही शानदार फीचर्स और तकनीकी से लबरेज कर बाजार में पेश किया है। इसके अलावा इस कार की कीमत भी अपने सेग्‍मेंट के कारों के मुकाबले काफी बेहतर है। इस कार की कीमत 12.51 लाख रुपये से लेकर 15.85 लाख रुपये तक है। भारतीय बाजार में यह कार स्‍कोडा लॉरा, शेवरले क्रूज और टोयोटा कोरोला अल्टिस को कड़ी टक्‍कर दे सकती है।

आपको बता दें कि इस कार को भारतीय बाजार में दूसरी बार लॉन्‍च किया गया है। ह्युंडई ने सबसे पहली बार सन 2004 में पेश किया था उसके बाद भारतीय ग्राहकों से कुछ अच्‍छी प्रतिक्रिया हासिल न हो पाने के कारण कंपनी ने सन 2007 में एलेंट्रा की बिक्री को बंद कर दिया था। एक बार फिर से ह्युंडई एलेंट्रा से फर्राटा भर रही है, कंपनी को उम्‍मीद है कि इस बार कार को बेहतर प्रतिक्रिया हासिल होगी।

गौरतलब हो कि कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। नई एलेंट्रा के पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर से लबरेज डीओएचसी इंजन प्रयोग किया है। वहीं डीजल संस्‍करण में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का 16 वॉल्‍व से लबरेज डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने एलेंट्रा को बेहद ही शानदार लुक दिया है। इसके अलावा जिस प्रकार से देश में इस प्रीमियम कार को शुरूआती दौर में सफलता मिल रही है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोग इस कार को और भी पसंद करेंगे। आइये संक्षेप में जानतें है ह्युंडई एलेंट्रा के मॉडल और उनकी कीमत के बारें में।

ह्युंडई एलेंट्रा का पेट्रोल वैरिएंट और उनकी कीमत:

मॉडल(वैरिएंट) कीमत(रुपयों में)

ह्युंडई एलेंट्रा एस 12.51 लाख
ह्युंडई एलेंट्रा एसएक्‍स एमटी 13.74 लाख
ह्युंडई एलेंट्रा एसएक्‍स एटी 14.74 लाख

ह्युंडई एलेंट्रा का डीजल वैरिएंट और उनकी कीमत:

मॉडल(वैरिएंट) कीमत(रुपयों में)

ह्युंडई एलेंट्रा एस 12.91 लाख
ह्युंडई एलेंट्रा एसएक्‍स एमटी 14.85 लाख
ह्युंडई एलेंट्रा एसएक्‍स एटी 14.74 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Hyundai Elantra, the Korean carmaker's latest offering in India has received more than 750 bookings within four days of its launch.
Story first published: Friday, August 17, 2012, 15:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X