छात्रों का कमाल: खुद बनाई एफ1 कार और जीत ली रेस

फार्मूला वन कार रेसिंग के बारें में तो आप सभी ने सुना ही होगा। भला कौन ऐसा होगा जो रफ्तार का दिवाना हो और एफ1 कार रेस में हिस्‍सा ना लेना चाहता हो। एफ1 कार की स्‍पीड, व्‍रूम-व्‍रूम करती कार की आवाज हर युवा को अपना दिवाना बना देती है। लेकिन एक आम इंसान के लिए एफ1 कार का सफर एक मुश्किल सपने की ही तरह होता है। लेकिन यह भी सच है कि मेहनत, लगन और हुनर के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी घुटने टेकती है।

जी हां इंजीनियर छात्रों के एक दल ने भी अपनी मेहनत और लगन से एक शानदार एफ1 कार का न केवल निर्माण किया बल्कि उस कार से फर्राटा भर कर उन्‍होने ने एक शानदार जीत भी दर्ज की। छात्रों द्वारा एफ1 कार का निर्माण यह पढ़कर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी लेकिन भारतीय इं‍जीनियरिंग छात्रों का लोहा तो दुनिया मानती है जनाब! यह पूरा मामला है हैदराबाद के मुफ्फक्हम जाह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी का।

इस कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्रों के एक दल ने एक शानदार एफ1 कार का निर्माण किया और बीते दिनों नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित सूप्रा इंडिया 2012 (SUPRA INDIA 2012) प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेकर जीत हासिल की। यह प्रतियोगिता सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव ऑफ इंजीनियर्स इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश भर से आये कुल 120 टीमों ने हिस्‍सा लिया था।

जिसमें से 66 टीमें फाइनल रेस के लिए चुनी गई, और कुल 25 टीमें आखिरी लैप तक पहुंची थी। इस रेस में हैदरबाद की इस टीम ने यह रेस जीत कर 30,000 रुपये की पुरस्‍कार राशि भी अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि इस कार के निर्माण में इस कॉलेज के कुल 25 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था। जिसमें टीम के लीडर मुहम्‍मद वसीम ने बताया कि, हमने खुद ही इस कार को डीजाइन किया और फाइनल रेस के तीन दिन पहले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इस कार का सफलता पूर्वक परीक्षण किया।

गौरतलब हो कि इस कार ने कुल 4 लैप में 22 किलोमीटर तक का सफर किया। इस कार में छात्रों ने 796 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को शानदार 37 बीएचपी की शक्ति प्रदान करती है। जिसके कारण कार आसानी से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इस कार के परीक्षण के दौरान भी खूब एहतियात बरती गई है। ऑटोमोबाइल जगत के 80 दिग्‍गज जजो के सामने इस कार के सुरक्षा, ब्रेकिंग व अन्‍य तकनीकी बातों का पूरी तरह परीक्षण किये जाने के बाद इसे रेस में उतारा गया था।

इस कार के निर्माण में कुल लगभग 4 लाख रुपये का खर्च हुआ इसके अलावा इस पूरे प्रोजेक्‍ट में 9 लाख रुपये खर्च हुए है जिसमें कार का रजिस्‍ट्रेशन, ट्रांर्स्‍पोटेशन और एकॉमडेशन भी शामिल है। इस टीम को पूरी तरह से कॉलेज ने स्‍पांसर किया था और अपने छात्रों के हुनर को प्रोत्‍साहित किया था। छात्रों का यह कार्य निश्‍चय ही सराहनीय है, ड्राइवस्‍पार्क टीम इन छात्रों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A group of 25 engineering students from Muffakham Jah College of Engineering and Technology (MJCET) in Hyderabad have designed a race car. They have participated in a race at the Buddh International Circuit and have won it too.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X