एचटीसी ब्‍लूटूथ डिवाइस से कार में ले बेहतरीन संगीत का मजा

HTC launches new Bluetooth audio device for cars
कार में यात्रा करने के दौरान संगीत सुनना भला किसे नहीं अच्‍छा लगता है, लेकिन कभी-कभी खराब आडियो डिवाइसेस के कारण यह मजा भी किरकिरा हो जाता है। लेकिन अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है, यदि आप आरामदेह सफर के साथ बेहतरीन संगीत का मजा लेना चाहतें है, तो दु‍निया भर में एक से बढ़कर एक शानदार स्‍मार्टफोनों को पेश करने वाली मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी ने एक बेहतरीन ब्‍लूटूथ आडियो डिवाइस को पेश किया है। जिसका प्रयोग आप यात्रा के दौरान अपनी कार में ही प्रयोग कर सकतें है और शानदार संगीत का मजा ले सकतें है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस डिवाइस को मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस शो के दौरान पेश किया है। यह नया डिवाइस बेहद ही छोटा है आकार में यह एक थम्‍ब ड्राइव की ही तरह है। इस डिवाइस में एक यूएसबी पोर्ट, और ऑन-ऑफ स्‍वीच भी दिया गया है। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि इस डिवाइस को आप अपने एंड्राएड स्‍मार्टफोन से भी आसानी से कनेक्‍ट कर सकतें है।

इसक‍े अलावा इस डिवाइस में 3.5 एमएम का सेकेण्‍डरी जैक पोर्ट भी दिया गया है, जिसमें आप अपनी कार के स्‍टीरियो सिस्‍टम से सीधे कनेक्‍ट कर सकतें है, और अपनी कार में बेहतरीन संगीत का मजा ले सकतें है। एचटीसी दुनिया भर में अपने शानदार तकनीक के लिए प्रसिद्व है, और कार में यात्रा के दौराना ब्‍लूटूथ के माध्‍यम से संगीत सुनने में हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस डिवाइस के इस्‍तेमाल से आप इस समस्‍या को दूर कर सकतें है। कंपनी ने अपनी इस डिवाइस में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, आइऐं संक्षेप में जानतें है उन फीचर्स के बारें में।

क्‍या है नये एचटीसी ब्‍लूटूथ डिवाइस में:

  • यात्रा के दौरान आरामदेह और सुरक्षित।
  • किसी भी वाहन में कनेक्‍ट होने की सुविधा।
  • आडियो वाल्‍यूम कन्‍ट्रोल।
  • एलसीडी स्‍क्रीन।
  • दमदार आवाज।
  • कार स्‍पीकर का प्रयोग।
  • पॉवर बटन।
  • 3.5 एमएम जैक।
Most Read Articles

Hindi
English summary

 HTC launches new Bluetooth audio device for cars. HTC Bluetooth audio is a tiny device similar to a thumb drive. It comprises of a single port which can be used for charging micro USB.
Story first published: Monday, March 5, 2012, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X