ड्राइविंग के दौरान महिलाऐं कैसे रहें सुरक्षित?

By अश्‍वनी तिवारी

car
आज कल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में एक जगह रूक कर काम करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुंकिन है। और फिर चाहे आप महिला हो या पुरूष दोनों को आज के समय में जल्‍दी ही है। हम अपनी इस जल्‍दी को और आसान करने के लिए वाहनों का भी खुब प्रयोग करतें है लेकिन इस जल्‍दबाजी में हम कुछ बातें भूल जातें है जिसका ख‍ामियाजा हमें भुगतना पड़ता है। विशेषकर महिलायें जिन्‍हे अबला की भी संज्ञा दी गई है यह लेख उन महिलाओं के लिए है जो ड्राइविंग का शौक भी रखती है और अपने काम के चलते उन्‍हे लगातार ड्राइविंग भी करनी पड़ती है।

तो यदि आप भी उन महिलओं में से एक है जो कार की ड्राइविंग करती है तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़े। हाल ही में ह‍मने महिलाओं को हाई हील पहन कर ड्राइविंग न करने की सलाह दी थी, इस बार हम आपको अपने इस लेख में महिलाओं ड्राइविंग के दौरान बरती जानें वाली कुछ और साव‍धानियों से अवगत करायेंगे ताकि आप आसानी से सुरक्षित ड्राइविंग कर सकें। ड्राइवस्‍पार्क टीम आपके जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए सदैव आपको अपने टिप्‍स से अवगत कराता रहेगा। तो आइयें जानते है महिलाओं को ड्राइविंग के दौरान कीन बातो पर गौर करना चाहिए।

महिलाओं को ड्राइविंग के दौरान ध्‍यान रखने योग्‍य बातें:

Hindi
English summary

 Women are always disturbed about their safety while they are driving. Here are some interesting tips that will help them have a safe drive as well as protect themselves from attackers and thieves.
Story first published: Thursday, April 5, 2012, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X