किम कार्डिशियन की सवारी रेंज रोवर

सितारों को अपनी लग्‍जरी लाईफस्‍टाईल के अलावा शाही सवारियों का भी खूब शौक होता है। ये सितारें अपने इस शौक को पूरा करने के लिए हर पल तैयार भी रहतें है चाहे उस शौक की कीमत कुछ भी हो। और ऐसा हो भी क्‍यूं ना, जब सारी दुनिया आपकी इक झलक के लिए लालायीत हो और पैसा रुपया आपके हाथों में हो तो आप भी अपने हर शौक को पुरा करने की कोशिश करेंगे।

हर बार की तरह इस बार भी ड्राइवस्‍पार्क टीम अपने सेलिब्रिटी कार कॉलम में इस बार आपके लिए कुछ खास लेकर आयें है। इस बार हम आपको हॉलीवुड की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री किम कार्डिशियन की शानदार सवारी के बारें में बतायेंगे। सेक्‍सी किम कार्डिशियन की अदायें जिस तरह बेहद शानदार हैं वैसे ही उनकी सवारी भी काफी हॉट है। आपको बता दें कि किम की सवारियों की फेहरिस्‍त में तो कई लग्‍जरी कारें मौजूद है लेकिन हम आपको उनमें से खास रैंज रोवर के बारें में बतायेंगे।

जी हां किम के पास शानदार एसयूवी रैंज रोवर मौजूद है। आपको बता दें कि रैंज रोवर ब्रिटीश वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर का एक मॉडल है जो कि दुनिया भर में मशहुर है। लेकिन बीते वर्ष सन 2008 में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस ब्रिटीश कंपनी जगुआर और लैंडरोवर का अधिग्रहण कर लिया था। खैर ये तो हुई वाहन निर्माता कंपनी की बात आइये जानतें है किम की सेक्‍सी सवारी के बारें में।

कंपनी ने इस शानदार एसयूवी में 4.4 लीटर की क्षमता का शानदार टीडीवी8 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि इंजन को दमदार शक्ति प्रदान करता है। इस एसयूवी की पिक-अप भी बेहद शानदार है। जी हां यह रैंज रोवर महज 7 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसयूवी की अधिकतम गति 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस एसयूवी में कंपनी ने 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन का गियर बॉक्‍स प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Stars are always crazy for there rides. An American socialite and actress Kim Kardashian is also a true car lover. She owns a lot of luxury vehicles like Bentley, Ferrari and all that, but here we are going tell about there sexy ride SUV Range Rover.
Story first published: Monday, June 18, 2012, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X