होंडा अभी नहीं पेश करेगी सिटी का डीजल वैरिएंट

Honda City
होंडा सिटी डीजल के दिवानों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने फिलहाल अपने सिटी सिडान के डीजल संस्‍करण को पेश किये जाने के मामले को कुछ दिनों के लिए स्‍थगित कर दिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने साफ तौर पर इस बात की घोषणा की है इस वर्ष के अंत तक होंडा सिटी के डीजल वैरिएंट को नहीं पेश करेगा।

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि होंडा अपने लोकप्रिय सिडान सिटी का डीजल अवतार पेश करने वाला है। आखिरकार कंपनी ने इन सारी अफवाहों को खत्‍म करतें हुए आज इस बात की घोषणा कर दी अभी सिटी डीजल की कोई भी योजना नहीं है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में लगातार आ रहें उछाल के कारण डीजल कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा हो रहा है।

इसके अलावा होंडा ने अभी तक भारतीय बाजार में एक भी डीजल मॉडल नहीं पेश किया है। जिसके कारण बाजार में इस तरह की चर्चा थी कंपनी इस वर्ष के अंत तक सिटी का डीजल संस्‍करण पेश कर सकती है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फिलहाल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक, ब्रायो और जैज के उत्‍पादन और डीलीवरी को लेकर काफी चिंतित है। होंडा भारतीय बाजार में अपने उत्‍पादन क्षमता को विस्‍तार देनें की योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 It's a bad news for diesel car lovers, Famous Japanese car maker Honda is not going to launch CIty diesel version in this year 2012. the company said that presently there are no plans of a diesel version especially by this year end.
Story first published: Thursday, March 1, 2012, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X