बिक्री के रफ्तार में होंडा से पिछे हुआ हीरो

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प को अपने ही पूर्व के साथी जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा से कड़ी टक्‍कर मिल रही है। जी हां होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने बिक्री के मामले में हीरो मोटो कार्प को काफी पिछे छोड़ दिया है। देनों कंपनियों ने बीते मार्च माह अपने द्वारा बेचे गये वाहनों की बिक्री का रिपोर्ट पेश किया जिसमें दोनों कि रफ्तार में भारी अंतर देखने को मिला है।

कंपनियों द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटो कार्प ने बीते माह अप्रैल में कुल, 5,51,557 वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान बेचे गये वाहनों 5,17,099 के मुकाबले महज 6.66 प्रतिशत ज्‍यादा है। वहीं एक जमाने हीरो के साथ फर्राटा भरने वाली होंडा ने बीते अप्रैल माह में कुल 1,98,831 बिक्री की है यदि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान होंडा की बिक्री पर गौर करें तो कंपनी ने कुल 1,36, 622 वाहनों की बिक्री की थी।


इसी के साथ होंडा मोटर्स ने बीते अप्रैल माह में वाहनों की बिक्री में कुल 45.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। होंडा की इस शानदार सफलता का एक मुख्‍य राज होंडा की बेहतरीन स्‍कूटरें है। जी हां होंडा की शापनदार पॉवर स्‍कूटरों की बिक्री का रिकार्ड भी कोई मामूली नहीं है। होंडा ने बीते अप्रैल माह में कुल 1,17,404 स्‍कूटरों की बिक्री की है जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान बेचे गये स्‍कूटरों की संख्‍या के मुकाबले कुल 56.31 प्रतिशत ज्‍यादा है।

भारतीय बाजार में फिलहाल हीरो मोटो कार्प अपनी पहली बाइक इम्‍पल्‍स और मेस्‍ट्रो स्‍कूटर के साथ फर्राटा भर रही है। वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के पास बेहतरीन बाइकों के रेंज के साथ ही दमदार पॉवर स्‍कूटर एक्‍टीवा मौजूद है। पॉवर स्‍कूटरों के सेग्‍मेंट होंडा एक्‍टीवा का कोई जवाब नहीं है। भारतीय बाजार में इस स्‍कूटर ने धूम मचा रखी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has increased competition with its previous partner Hero MotoCorp by growing faster than India's leading two wheeler company. Honda's April sales grew by 45.53% while Hero's sales grew by 6.66%.
Story first published: Wednesday, May 2, 2012, 14:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X