मारूति की ए‍रटिगा को टक्‍कर देगी होंडा की एमपीवी

भारतीय बाजार में एमपीवी वाहनों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखनें को मिल रहा है। शायद यही कारण है वाहन निर्माताओं की नजरें भी एमपीवी वाहनों पर आ गड़ी हैं। हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारू‍ति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमपीवी कार एरटिगा को पेश किया था जिसने लॉन्चिंग के एक माह के भीतर ही 32 हजार कारों की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

मारूति की इस बेहतरीन कार एरटिगा को टक्‍कर देनें के लिए जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई बेहतरीन एमपीवी कार को पेश करने की योजना बना रही है। होंडा अपनी इस नई 7-सीटर एमपीवी कार की योजना को 2एनएच नाम दिया है और कंपनी इस प्रोजेक्‍ट पर काम करना भी शुरू कर चुकी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा की यह नई कार जल्‍द ही भारतीय बाजार में पेश की जायेगी।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी ने अपनी एरटिगा से भारतीय एमपीवी बाजार में अपना पहला कदम रखा है और शानदार सफलता अर्जित कर रही है। इसी को देखकर होंडा भी भारतीय एमपीवी बाजार में अपना पहला कदम रखने जा रही है। कंपनी को उम्‍मीद है कि यह नई एमपीवी भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करेगी।

गौरतलब हो कि होंडा अपनी इस नई एमपीवी को अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज के प्‍लेटफार्म पर ही तैयार कर रही है। इसके अलावा होंडा अपनी एक एमपीवी फ्रीड को एशियाई देशों में पहले से ही बेच रही है। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस नई एमपीवी की कीमत और स्‍पेशीफिकेसन आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन इस नई कार की सफलता इसके इंजन क्षमता और कीमत पर ही निर्भर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Japan's Honda Motor Company which is reportedly developing a new MPV for India codenamed as '2NH'.
Story first published: Tuesday, May 22, 2012, 14:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X