होंडा ने पेश किया सिटी का सस्‍ता ऑटोमेटिक वैरिएंट

भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं के बीच कम से कम कीमत की कारों को पेश करने की होड मची हुई है। कुछ दिनों पूर्व इंधन की कीमत में आये उछाल के कारण कारों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा था। उसके बाद से ही कार निर्माता सस्‍ती कारों को बाजार में पेश करने को मजबूर हैं ताकि बिक्री में सुधार लाया जाये। इसी क्रम में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय सिडान कार सिटी के ऑटोमेटिक वैरिएंट का सस्‍ता मॉडल पेश किया है।

होंडा ने इस कार को बेहद ही आकर्षक फीचर्स और बजट की कीमत में लॉन्‍च किया है। नई होंडा सिटी एस ऑटोमेटिक की कीमत भारतीय बाजार में महज 9.09 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष के दिसंबर माह में ही कंपनी ने होंडा सिटी के नये अवतार को बाजार में पेश किया था। उस दौरान कंपनी ने सिटी के ऑटोमेटिक वैरिएंट सिटी वी को 10.97 लाख रुपयों में पेश किया था।

लेकिन इस मॉडल की कीमत में लगभग 1.88 लाख रुपये का फर्क है जो कि बेहद ही शानदार है। इस समय देश में ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन की कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। ग्राहकों के इस रुझान को देखते हुए अन्‍य वाहन निर्माता भी ऑटोमेटिक वैरिएंट को पेश कर रहें हैं। हाल ही में फोर्ड ने फिएस्‍टा ऑटोमेटिक का मिड वैरिएंट और स्‍कोडा रैपिड के मिड लेवल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन का प्रयोग किया गया है।

देखिये क्‍या नया है होंडा सिटी 2012 में:

होंडा ने अपनी इस शानदार कार को कुल सात वैरिएंट में पेश किया था। जिनकी कीमत 6.99 लाख रूपये से लेकर 10.22 लाख रूपये तक है। नई सिटी में कंपनी ने रियर व्‍यू मिरर, टर्न इंडिकेटर, न्‍यू डिजायन की 10 स्‍पोक एलॉय व्‍हील, प्रिमियम क्रोम फ्रंट ग्रील, और नये डिजायन में रियर बंफर का प्रयोग किया है। इसके अलावा फ्रंट बंफर को बेहद ही स्‍पोर्टी लुक दिया है जो कि इस नये मॉडल को और भी आकर्षक बना देता है। आइऐ संक्षेप में जानते है नई होंडा सिटी 2012 के इंजन दक्षता के बारें में।

होंडा सिटी 2012 की इंजन दक्षता:

  • इंजन टाइप: एसओएचसी 4 सिलेंडर 16 वॉल्‍व आई-वीटेक वीवीटीआई इंजन।
  • इंजन क्षमता: पीजीएम-एफआई 1.5 लीटर पेट्रोल।
  • डिस्‍प्‍लेसमेंट: 1497 सीसी।
  • अधिकतम शक्ति: 118.4 बीएचपी 6600 आरपीएम के साथ।
  • अधिकतम टॉर्क: 145 एनएम 4800 आरपीएम के साथ।
  • ट्रांसमिशन: 5-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रासमिशन ग्रेड लॉजिक सिस्‍टम के साथ।
  • माइलेज: 16.8 किलोमीटर प्रतिलीटर।
Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda has launches new City S with automatic transmission today. New Honda City S Automatic comes with best price of Rs. 9.09 Lakhs (ex-showroom Delhi).
Story first published: Thursday, August 16, 2012, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X