होंडा जल्‍द लायेगा डीजल कारें

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार के अनुकुल अपने योजना को विस्‍तार दे सकती है। जी हां भारतीय बाजार में बीते कुछ दिनों में पेट्रोल कारों से ज्‍यादा डीजल कारों की मांग में इजाफा हुआ है। वहीं होंडा के पास देश में अभी तक एक भी डीजल कार मौजूद नहीं है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी जल्‍द ही देश की सड़कों पर डीजल कारों को पेश कर सकती है।

बीते कल पेट्रोल की कीमत में जो इजाफा हुआ है इसका असर सभी कार निर्माता कं‍पनियों पर हुआ है। पेट्रोल में आये उछाल के कारण कंपनियों की नजर एक बार फिर डीजल कारों की तरफ हुई है। इसी क्रम में होंडा भी अपनी नजरें फेरता नजर आ रहा है। हाल ही में जेनेवा मोटर शो में होंडा ने अपने शानदार 1.6 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन को दुनिया के सामने पेश किया था।

अगर सूत्रों की मानें तो कंपनी भारतीय बाजार में सबसे पहले डीजल इंजन को अपनी शानदार सिडान कार सीविक में प्रयोग करेगी। उसके बाद कंपनी होंडा सिटी को भी डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी। आपको बता दे कि होंडा कार के दिवानों को भारतीय बाजार में होंडा के डीजल कारों का काफी दिनों से इंतजार है।

वहीं घरेलु बाजार में पेट्रोल की कीमतों में हुए इजाफे के कारण डीजल कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा आगामी वर्ष 2013 तक देश की सड़कों पर डीजल कारों को उतार सकती है। भारतीय बाजार में होंडा की लगभग सभी कारें शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसमें होंडा की हालिया पेश की गई ब्रायो और जैज को भी ग्राहकों की तरफ अच्‍छी प्रतिक्रिया हासिल हो रही है।

रही बात होंडा सिटी की तो इस सिडान कार ने तो जैसे देश की सड़कों पर अपना एक तरफा कब्‍जा कर लिया है और यदि कंपनी सिटी के डीजल संस्‍करण को पेश कर देती है तो इसका कब्‍जा और भी बढ़ जायेगा। होंडा ने इस वर्ष जनवरी माह में सिडान सिटी का नया संस्‍करण भी बाजार में पेश किया है जिसकी कीमत भी किफायती रखी गई है। इस समय देश में पेट्रोल की कीमत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है उसके मद्देनजर कंपनी जल्‍द ही डीजल कारों को बाजार में उतार सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Japanese car maker Honda to bring diesel cars in India soon. Due to petrol price hike by 7.50 rupees, car buyers are going for diesel cars. This is right time to bring diesel option in Indian market. As per information honda will launch diesel cars by 2013.
Story first published: Friday, May 25, 2012, 12:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X