जल्‍द पेश होगा सिटी का सीएनजी अवतार

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा देश के ग्राहकों के लिए त्‍योहारों के मौके पर बेहतरीन सौगात देने वाली है। जी हां होंडा इस बार देश की सड़क पर अपनी लोकप्रिय सिडान कार सिटी के नये सीएनजी अवतार को पेश करने जा रही है। जैसा कि हम सभी जानतें है कि होंडा के पास पेट्रोल के अलावा अन्‍य इंधन विकल्‍पो वाली कोई दूसरी कार नहीं हैं।

होंडा अभी तक भारतीय बाजार में डीजल कारों को भी नहीं उतार सकी है। वहीं पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रहे उछाल के कारण कंपनी की बिक्री पर भी बुरा असर पड़ रहा है। शायद यही कारण है कि कंपनी ने सिटी के नये सीएनजी वैरिएंट को पेश करने की योजना बनाई है। गौरतलब हो कि सिटी होंडी की तरफ से सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली सिडान कार है। इस कार को भारतीय ग्राहक एक अर्से से पसंद कर रहें हैं।

Honda To Launch CNG Powered City In October

अब भारतीय ग्राहकों को सिटी में सफर करना और भी आसान होगा। सीएनजी वैरिएंट बेहद ही शानदार कार होगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई सिटी इसी माह के अंत तक पेश कर सकती है। इसके अलावा नई सिटी सीनजी की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 50,000 रुपये तक ज्‍यादा होगी। सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्‍ता होता है इसके अलावा यह कार को बेहतर माइलेज भी प्रदान करता है। यही कारण है कि लोग सीएनजी कारों को ज्‍यादा प्राथमिकता दे रहें हैं।

नये सीनजी वैरिएंट को पेश करने से पूर्व सिटी में कुछ परिवर्तन भी करेगी जैसी कि फ्यूल टैंक, स्‍टीयरिंग आदि में बदलाव किया जायेगा। आपको बता दें कि इस सीएनजी वैरिएंट का निमार्ण कंपनी अपने संयंत्र में नहीं करेगी। बल्कि सिटी में सीएनजी किट होंडा के डीलर ही लगायेंगे और आसानी से आप सिटी के सीएनजी वैरिएंट का मजा ले सकेंगे। तो फिर तैयार हो जाइये सिटी सीएनजी के लिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda, the Japanese carmaker is reportedly planning to launch a CNG powered variant of its best selling sedan City before the end of October.
Story first published: Monday, October 8, 2012, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X