दीवाली तक पेश हो सकती है होंडा ब्रायो डीजल

भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत में आये उछाल के कारण कार निर्माता हलकान है। लेकिन इस समय सबसे ज्‍यादा जो कंपनी परेशान है वो है होंडा। पेट्रोल के महंगे हो जाने के कारण पेट्रोल कारों की मांग ना के बराबर हो गई है। वहीं डीजल कारों की मांग में जबरजस्‍त उछाल देखनें को मिल रहा है। लेकिन होंडा जो कि एक अर्से से भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश कर चुकी है उसकी सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि होंडा की देश में एक भी डीजल कार मौजूद नहीं है।

जहां एक तरफ अन्‍य कार निर्माता देश में अपने डीजल कारों की बिक्री कर पेट्रोल की बेरूखी से निजात पा रहें है वहीं होंडा लाचार है। लेकिन होंडा ने भी भारतीय बाजार में अपनी डीजल कार को पेश करने की योजना में तेजी दिखाई है। जी हां कुछ दिनों पूर्व यह बात चर्चा में थी कि होंडा भारतीय बाजार में सबसे पहले सीविक के डीजल संस्‍करण को पेश करेगी। लेकिन यदि एक फोरम टीम बीएचपी की खबरों पर गौर करें तो कंपनी देश की सड़क पर अपनी शानदार हैचबैक कार ब्रायो का परीक्षण भी शुरू कर चुकी है।

car

आपको बता दें कि हाल ही में होंडा ने अपनी इस कार का परीक्षण किया है। इसके पूर्व भी कंपनी कई बार इस तरह के संकेत दे चुकी है कि वो जल्‍द ही भारतीय बाजार में ब्रायो के डीजल संस्‍करण को पेश करेगी। लेकिन अभी तक इस बारें में कोई आधिकारिक पूष्‍टी नहीं की गई थी। लेकिन हाल ही में ब्रायो डीजल के हुए परीक्षण से यह साफ हो गया है कि होंडा जल्‍द ही ब्रायो डीजल को बाजार में उतारेगी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस वर्ष के अंत तक या फिर दिवाली के मौके पर अपनी डीजल ब्रायो को बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने डीजल ब्रायो के इंजन स्‍पेसीफिकेशन के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में 1200 से 1300 सीसी की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग कर सकती है। भारतीय बाजार में डीजल हैचबैक कारों के मामले में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन पहले से ही धूम मचा रहा है।

होंडा के इस नई डीजल कार की कीमत को लेकर सबसे ज्‍यादा उहापोह की स्थिती बनी हुई है। कि आखिर कंपनी इस कार को किस प्राइज सेग्‍मेंट में बाजार में पेश करेगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 4 से 6 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। भारतीय बाजार में कुछ दिनों पूर्व से ही डीजल कारों के रेंज में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। यदि कंपनी इस कार को बाजार में पेश करती है तो होंडा ब्रायो के प्रतिद्वंदी के रूप में शेवरले बीट डीजल, मारूति सुजुकी रिट्ज डीजल और मारूति सुजुकी स्विफ्ट डीजल पहले से ही बाहें फैलाऐं खड़ें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Japanese car maker Honda is very eager to bring diesel car in India. Due to petrol price hike diesel cars comes in high demand. Latest news, Recently honda has tested its Brio diesel on Indian road. As per information Honda to launch Brio diesel in month on November this year.
Story first published: Wednesday, June 20, 2012, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X