नैनो को देगी टक्‍कर होंडा की छोटी कार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा एक नये छोटी कार को पेश करने की योजना पर काम कर रही है। अभी इस समय देश के ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा के नई ब्रायो डीजल के पेश किये जाने की चर्चा भी जोरो पर चली रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा इस बार टाटा की नन्‍ही कार नैनो और मारूति सुजुकी की छोटी कार अल्‍टो को टक्‍कर देने के लिए एक छोटी कार पेश करेगा।

भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि वाहन निर्माताओं की नजरें छोटी कारों पर जा गड़ी है। यदि हाल ही में पेश हुए छोटी कारों पर गौर करें, तो मारू‍ति सुजुकी स्विफ्ट डीजल, शेवरले बीट डीजल, ह्युंडई इऑन, होंडा ब्रायो, टोयोटा इटिओस लीवा, रेनाल्‍ट पल्‍स जैसी बेहतरी हैचबैक कारें देश की सड़कों पर उतारी जा चुकी है।

लेकिन टाटा की छोटी कार नैनो और मारूति सुजुकी की सबसे सफल छोटी कार अल्‍टो को अभी तक किसी भी कार ने टक्‍कर नहीं दिया है। आपको बता दें कि होंडा इस समय एन600 प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम कर रहा है। हाल ही में होंडा ने टोक्‍यो मोटर शो में अपनी एन600 तकनीकी पर आधारित छोटी कार को पेश किया था जिसकी लंबाई 133 इंच, और चौड़ाई 58 इंच है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी नई कार में 600 सीसी की क्षमता का वीटेक 4 सिलेंडर इंजन प्रयोग करेगी। जो कि कार को लगभग 64 बीएचपी की शक्ति प्रदान करेगा। आपको बता दें कि हाल ही में टाटा ने नैनो के डीजल संस्‍करण को पेश करने की घोषणा की थी। कंपनी का दावा है कि नई नैनो डीजल 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी सबसे छोटे डीजल इंजन पर काम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Earlier, there were reports that Honda is planning to launch a diesel variant of the Brio hatchback by end of 2012. Now the latest news is that the Japanese carmaker is developing a new small car to rival the likes of Tata Nano and Maruti Suzuki Alto.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X