होंडा का लक्ष्‍य: इस वर्ष दोगुना बिक्री

Honda Brio
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार भले ही इंधन और बैंको के बढ़ते ब्‍याज दर से परेशान हो लेकिन दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जानी-मानी जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को लेकर काफी सकारात्‍मक‍ नजर आ रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार होंडा ने इस वर्ष 2012-13 में अपनी बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्‍य बनाया है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में बीते वर्ष होंडा थाईलैंड में आये बाढ़ के कारण काफी परेशान रही है। थाईलैंड में आई बाढ़ के कारण इसका सीधा असर भारतीय बाजार में होंडा के उत्‍पादन क्षमता पर भी पड़ा है। होंडा सिएल कार्स इंडिया के उपाध्‍यक्ष जनेश्‍वर सेन ने बताया कि हम पिछले वर्ष अप्रैल माह से लेकर जनवरी 2012 तक काफी परेशान रहें है इस दौरान बाढ़ और सुनामी के कारण हमारे उत्‍पादन क्षमता में लगभग 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

उन्‍होने बताया कि अब हम अपने उत्‍पादन क्षमता और बिक्री दोनों में सुधार कर रहें है और जल्‍द ही विपरित परिस्थितियों से बाहर हो जायेंगे। उन्‍होने बताया कि हमने आगामी मार्च माह तक अपने लोकप्रिय सिडान कार सिटी और हैचबैक ब्रायो के पिछले ऑडरों की डीलीवरी कर देंगे। उन्‍होने बताया कि कंपनी अपने नोएडा स्थिम संयंत्र के 100 प्रतिशत सुविधाओं का पुरा प्रयोग करने की सोच रही है।

आपको बता दें कि होंडा ने हाल ही में सिटी का नया मॉडल पेश किया है वहीं कंपनी ने अपनी हैचबैक ब्रायो के लिए भी भारतीय ग्राहकों की तरफ से बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल की है। कंपनी ने कुल 9,000 कारों की बुकिंग दर्ज की है जिसमें से फिलहाल कंपनी ने 2,000 कारों की डीलीवरी कर दी है और कंपनी का लक्ष्‍य है जल्‍द ही बाकी के कारों की डीलीवरी कर दी जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Japanese car maker Honda is aiming to double sales this year in India. As per information, company is likely to close the current fiscal with sales of about 50,000 units, a decline of about 17 per cent over the last year.
Story first published: Monday, February 27, 2012, 19:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X