देश की सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली कारें

भारतीय भारतीय बाजार में आये दिन वाहन निर्माता एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश कर रहें है। इस समय देश में किसी भी एक सेग्‍मेंट में मॉडलों की संख्‍या इस कदर हो गई है ग्राहकों को भी कभी-कभी कन्‍फ्यूजन होता है। लेकिन इस समय देश में इंटरनेट ने जो क्रांति लाई है वो ऐसे कई समस्‍याओं का हल भी है। हाल ही में हमने आपको अपने एक लेख में बताया था कि देश में आधे से ज्‍यादा लोग कार खरीदने से पू्र्व इंटरनेट पर सर्च करतें है।

इस बार गूगल ने देश में सबसे ज्‍याद सर्च की जाने वाली टॉप सर्चड न्‍यू कारों के नामों का खुलासा किया है। गूगल ने एक सर्वेक्षण किया जिसमें देश में पिछले वर्ष पेश की गई नई कारों के बारें में सर्च करने वालों को शामिल किया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा एसयूवी वाहनों को सर्च किया जा रहा है। गूगल ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार, देश में सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली नई कारों की फेहरिस्‍त में सबसे पहले पायदान पर देश की दूसरी सबसे बड़ी कार‍ निर्माता कंपनी ह्युंडई की नई छोटी कार इऑन है।

आपको बता दें कि हाल ही में ह्युंडई ने इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया है, अपने बेहद ही आकर्षक लुक और किफायती दाम के कारण यह कार बहुत तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है। ह्युंडई की इस कार ने मारूति सुजुकी की बेहतरीन कार अल्‍टो को टक्‍कर दे रही हैं। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत की शुरूआत 2.74 लाख रुपये से लेकर 3.8 लाख रुपये तक है। इतना ही नहीं यह छोटी कार इऑन ह्युंई की दूसरी सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार बन गई है।

ह्युंडई इऑन के अलावा देश में दूसरी सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली वाहन महिन्‍द्रा की बेहतरीन एसयूवी एक्‍सयूवी 500 है। जी हां कंपनी ने जब से इस वाहन को भारतीय बाजार में पेश किया एसयूवी सेग्‍मेंट में महिन्‍द्रा के इस चीते ने सभी के छक्‍के छुडा रखें है। बेहद ही आकर्षक और मशक्‍यूलर लुक और साथ ही ग्‍लोबल स्‍तर की इस एसयूवी को भारतीय बाजार में बेहद पसंद किया जा रहा है। इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें है कि कंपनी को इस एसयूवी की भारी मांग के कारण इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ा था। बीते 8 जून को कंपनी ने एक्‍सयूवी 500 की बुकिंग को फिर से शुरू किया है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक है।

इसके अलावा गूगल की इस टॉप सर्च कार की फेहरिस्‍त में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बेहतरीन कार ब्रायो शामिल है। जो कि तीसरे स्‍थान पर। होंडा ने बीते वर्ष ही भारतीय बाजार में पेश किया था। इस कार को भी देश में काफी लोग पसंद कर रहें है और यह कार शानदार प्रदर्शन कर रही है। होंडा की तरफ से भारतीय बाजार में यह सबसे सस्‍ती कार है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.99 लाख रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Google is probably the first place people go online to know more about new cars. The search engine has commissioned AC Neilsen to understand how people are searching for recently launched new cars in India and has now come out with a report.
Story first published: Saturday, June 23, 2012, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X